Skip to main content

सिने पहेली – 80 - गीत अपने धुन पराई

सिने पहेली – 80

  
दोस्तों सिने पहेली के आठवें सेगमेंट की अंतिम कड़ी में सभी प्रतियोगियों का स्वागत है.  

हिन्दी संगीतकारों पर अकसर आरोप लगता है कि वो विदेशी गानों से धुनें चुरा कर संगीत रचते हैं. हिन्दी संगीतकार इसे प्रेरणा का नाम देते हैं. 

आज की  पहेली इसी पर आधारित है. हम आपको कुछ विदेशी गाने सुनाएँगे. आपको  इन विदेशी गानों को  पहचानना है और साथ ही वह हिन्दी फ़िल्मी गीत जो इन गानों  से प्रेरित है. 

विदेशी गाने के लिए 1 अंक और हिन्दी गाने के लिए 1 अंक.

हर सवाल के 2 अंक हैं और इस तरह यह अंक 20 अंको का है. 

इस बार के सरताज विजेता हैं प्रकाश गोविन्द जी. बहुत बहुत बधाई आपको.

अभी तक  प्रकाश जी बढ़त बनाये हुए हैं लेकिन पंकज मुकेश जी उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. अगले अंक में हमें इस सेगमेंट का विजेता मिल जायेगा. 

ज की पहेली के लिए आप सबको शुभकामनाएँ।

इस बार के प्रतियोगियों के अंक आप सवालों के बाद देख सकते हैं।

इस अंक से प्रतियोगिता में जुड़ने वाले नये खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए हम उन्हें यह भी बताना चाहेंगे कि अभी भी कुछ देर नहीं हुई है. आज से इस प्रतियोगिता में जुड़ कर भी आप महाविजेता बन सकते हैं. यही इस प्रतियोगिता की विशेषता है. इस प्रतियोगिता के नियमों का उल्लेख नीचे किया गया है, ध्यान दीजियेगा.

तो  आइए, आरम्भ करते हैं, आज की पहेली का सिलसिला.


आज की पहेली

सवाल-1



सवाल-2  


सवाल-3
यह गाना अक्टूबर में रिलीज होने वाली एक कॉमेडी फिल्म में इस्तेमाल हुआ है.


कुछ लोग ये गाना नहीं सुन पा रहे हैं. इसी को नीचे सुन सकते हैं


सवाल-4  

सवाल-5


सवाल-6  

सवाल-7


सवाल-8  

सवाल-9

सवाल-10  
अंतिम सवाल थोड़ा सा उल्टा है. अभी तक आपने विदेशी गाने सुने जिनको हिन्दी गानों में इस्तेमाल करा गया. 
यह गाना हिन्दी फिल्म के एक गाने से सीधा सीधा उठा लिया गया. आपको दोनों गानों को पहचानना है.



अगर आप इन गानों को सुन नहीं पा रहे हैं तो आप नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.
सवाल 3

सवाल 4

सवाल 5

सवाल 6

सवाल 7

सवाल 8

सवाल 9

सवाल 10

जवाब भेजने का तरीका


उपर पूछे गए सवालों के जवाब एक ही ई-मेल में टाइप करके cine.paheli@yahoo.com के पते पर भेजें। 'टिप्पणी' में जवाब कतई न लिखें, वो मान्य नहीं होंगे। ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में "Cine Paheli # 80" अवश्य लिखें, और अंत में अपना नाम व स्थान लिखें। आपका ईमेल हमें बृहस्पतिवार 19 सितम्बर, शाम 5 बजे तक अवश्य मिल जाने चाहिए। इसके बाद प्राप्त होने वाली प्रविष्टियों को शामिल नहीं किया जाएगा।


पिछली पहेली का हल
 
प्रश्न 1: तू तू है वो ही दिल ने जिसे अपना कहा, किशोर कुमार, राहुल देव बर्मन, कपिल कपूर
प्रश्न 2: सत्यशील देशपांडे, लेकिन, गुलज़ार  (गाना - झूठे नैना बोलें सांची बतियाँ)
प्रश्न 3: फ़िरोज़ खान और मुमताज़ ,किशोर कुमार, कल्याणजी आनन्दजी
प्रश्न 4: "कहाँ से आते हैं" (Escape From Taliban). यह फ़िल्म सुष्मिता बनर्जी की आत्मकथा 'Kabuliwala's Bengali Wife' पर बनी थी, जिनका 5 सितंबर को तालिबानी हमलावरों ने कत्ल कर दिया.
प्रश्न 5: इसके कई सारे उत्तर हो सकते हैं. कुछ नीचे दिए हैं:
i) मौसमी चटर्जीजया प्रदा 
(रेखा-मौसमी पर फ़िल्माया लता-आशा डुएट है "दीपक मेरे सुहाग का जलता रहे"; जया प्रदा - पद्मिनि पर फ़िल्माया लता-आशा डुएट है :"सुन री मेरी बहना सुन री मेरी सहेली")

ii)अनुराधा पटेल,
फ़िल्म 'उत्सव' में रेखा और अनुराधा पटेल द्वारा अभिनीत गीत - 'मन क्यूँ बहका रे बहका …' को क्रमशः लता मंगेशकर और आशा भोसले जी नी गाया था

iii) रेखा : राधा / विज्यासमुन्दीस्वरी = तेजस्वनी कोल्हापुरे  : पद्मिनि कोल्हापुरी (बहनों की जोड़ी)


पिछली पहेली के विजेता

सिने पहेली – 79 के विजेताओं के नाम और उनके प्राप्तांक निम्नवत हैं।


1प्रकाश गोविन्द, लखनऊ - 18 अंक 

2- पंकज मुकेश, बैंगलुरु – 18 अंक

3- क्षिती तिवारी , जबलपुर - 16 अंक 

4- विजय कुमार व्यास, बीकानेर - 10 अंक

5- चन्द्रकान्त दीक्षित, लखनऊ  – 6 अंक

6 - इन्दू  पुरी, चित्तोडगढ - 4 अंक 



आठवें  सेगमेण्ट का  स्कोरकार्ड












नये प्रतियोगियों का आह्वान

नये प्रतियोगी, जो इस मज़ेदार खेल से जुड़ना चाहते हैं, उनके लिए हम यह बता दें कि अभी भी देर नहीं हुई है। इस प्रतियोगिता के नियम कुछ ऐसे हैं कि किसी भी समय जुड़ने वाले प्रतियोगी के लिए भी पूरा-पूरा मौका है महाविजेता बनने का। अगले सप्ताह से नया सेगमेण्ट शुरू हो रहा है, इसलिए नये खिलाड़ियों का आज हम एक बार फिर आह्वान करते हैं। अपने मित्रों, दफ़्तर के साथी, और रिश्तेदारों को 'सिने पहेली' के बारे में बताएँ और इसमें भाग लेने का परामर्श दें। नियमित रूप से इस प्रतियोगिता में भाग लेकर महाविजेता बनने पर आपके नाम हो सकता है 5000 रुपये का नगद इनाम।


कैसे बना जाए ‘सिने पहेली महाविजेता'

1. सिने पहेली प्रतियोगिता में होंगे कुल 100 एपिसोड्स। इन 100 एपिसोड्स को 10 सेगमेण्ट्स में बाँटा गया है। अर्थात्, हर सेगमेण्ट में होंगे 10 एपिसोड्स।

2. प्रत्येक सेगमेण्ट में प्रत्येक खिलाड़ी के 10 एपिसोड्स के अंक जुड़े जायेंगे, और सर्वाधिक अंक पाने वाले तीन खिलाड़ियों को सेगमेण्ट विजेताओं के रूप में चुन लिया जाएगा।

3. इन तीन विजेताओं के नाम दर्ज हो जायेंगे 'महाविजेता स्कोरकार्ड' में। सेगमेण्ट में प्रथम स्थान पाने वाले को 'महाविजेता स्कोरकार्ड' में 3 अंक, द्वितीय स्थान पाने वाले को 2 अंक, और तृतीय स्थान पाने वाले को 1 अंक दिया जायेगा। सातवें सेगमेण्ट की समाप्ति तक 'महाविजेता स्कोरकार्ड' यह रहा...

4. 10 सेगमेण्ट पूरे होने पर 'महाविजेता स्कोरकार्ड' में दर्ज खिलाड़ियों में सर्वोच्च पाँच खिलाड़ियों में होगा एक ही एपिसोड का एक महा-मुकाबला, यानी 'सिने पहेली' का फ़ाइनल मैच। इसमें पूछे जायेंगे कुछ बेहद मुश्किल सवाल, और इसी फ़ाइनल मैच के आधार पर घोषित होगा 'सिने पहेली महाविजेता' का नाम।


'सिने पहेली' को और भी ज़्यादा मज़ेदार बनाने के लिए अगर आपके पास भी कोई सुझाव है तो 'सिने पहेली' के ईमेल आइडी cine.paheli@yahoo.com पर अवश्य लिखें। आप सब भाग लेते रहिए, इस प्रतियोगिता का आनन्द लेते रहिए, क्योंकि महाविजेता बनने की लड़ाई अभी बहुत लम्बी है। आज के एपिसोड से जुड़ने वाले प्रतियोगियों के लिए भी 100% सम्भावना है महाविजेता बनने का। इसलिए मन लगाकर और नियमित रूप से (बिना किसी एपिसोड को मिस किए) सुलझाते रहिए हमारी सिने-पहेली, करते रहिए यह सिने मंथन, आज के लिए मुझे अनुमति दीजिए, अगले सप्ताह फिर मुलाक़ात होगी, नमस्कार।
  


प्रस्तुति : अमित तिवारी 


Comments

Anonymous said…
Link 3 and Song 3 player has no song.
Please check
Amit said…
आप किसी अन्य ब्राउसर में देख सकते हैं. साथ ही एक अन्य लिंक दे दी गयी है.
Pankaj Mukesh said…
agale segment se sartaj pratibhagi ko 1 bonus point milna tay ho gaya hai ya nahin ????
पंकज जी आपने फिर बात उछाल दी ? :-)
-
-
आप हमेशा अपनी सुविधा क्यूँ देखते हैं :-)
मैं कभी भी दोपहर 12-1 बजे से पहले नेट पर आ ही नहीं सकता
-
अगर सरताज वाला चैप्टर स्टार्ट करना हो तो पहेली का समय रात 11 से 2 का रखा जाए तब मुझे कोई दिक्कत नहीं :-)
Pankaj Mukesh said…
Prakash ji, maine 80 segment mein player na chalne ki duvidha ko dekhate huwe prashan kiya !!!
mere hisaab se, agar bonus point diya jana tay hoga to aayojakon ko barabar saturda/sunday tak online raha hoga, jaane kab kiska comment aa jaye prashan # ka player nahin chal raha!!!
jab clip sunane mein der ho jaye to to sartaj ka chance miss ho sakta hai...
मुझे मालुम है कि बहुत मुश्किल से समय निकाला जा रहा है … सब व्यस्त हैं …. फिर भी आयोजकों से निवेदन है कि कम से कम पहेली प्रकाशित करने से पहले आडियो प्लेयर अवश्य चेक कर लें ! इस बार तो मैंने सवाल नंबर तीन का जवाब सिर्फ हिंट पढ़कर ही दिया है ! क्योंकि प्लेयर काम ही नहीं कर रहा था !

पंकज जी जहाँ तक सरताज प्वाईंट की बात है तो उसका मतलब सिर्फ इतना ही है कि जल्दी से जल्दी जवाब देना ! जब कि अस्सी पहेली पूरी होने के बावजूद भी मुझे नहीं मालुम कि पहेली कितने बजे प्रकाशित होती है ! मैं कम से कम बारह-एक बजे आकर देखता हूँ और कभी कभी तीन-चार बजे ! इसलिए मैं तो यही चाहूँगा कि रात में पहेली प्रकाशित हो ताकि मुझे दुविधा न हो !
Anonymous said…
Praksh Govind why you are creating unnecessary debate. Are you afraid? You gave answer by reading hint for Question 3. What a joke?

This player is working in all browsers except Chrome. You should check this in other browsers. Your net might be slow or something wrong with ur computer
Anonymous said…
Hello benaami---
I use chrome .
player number 3 was not working,and if it was informed to you by someone ...what was wrong in that?
-----
Yes It is easy to give answer by reading jjust a given Hint..yeh hai aap ka 3rd hint...

यह गाना अक्टूबर में रिलीज होने वाली एक कॉमेडी फिल्म में इस्तेमाल हुआ है.
-Everyone knows film 'Besharam is a comedy film which will be released in october..I am also Eagerly waiting for it..
Second thing...Song of film Besharam is a copy of an Italian traditional song...this is already on every radio show and in newspaper and u can say talk of the town these days..since month of august we are hearing about it.....Everywhere on net this info is already spread.

There was no difficulty in guessing this song without listening....I can give many links of last month news..This news was also there on one music tv channel .
here are the links-
India today par dekhen August 22 ko hi yeh khabar thi..
http://indiatoday.intoday.in/story/lalit-pandit-becomes-%C3%A2%E2%82%AC%CB%9Cbesharam-copies-tune-from-italian-song-bella-ciao/1/300747.html
Aug 19--http://www.naachgaana.com/2013/08/19/besharams-love-ki-ghanti-track-copied-from-italian-song/

Akhbaar ki katarne chaheeye to bataa dena ..scan kar ke aap ke email mei bhijwa denge..


Moreover Mister xyz....anyone who is a music lover and having knowing current updates will know the answer with this one hint.
Final answer yehi hai ki nahin confirm paheliwale karenge ya clip ko sun kar kiya jaayega.

SHAYAD JO BENAAMI COMMENT MEIN IS BAAT KA MAZAAK BANAA RAHA HAI Uske paas common sense naam ki cheez nahin hai!
Pankaj Mukesh said…
ye sab comments thusday ke baad post hota to achha hota, 50 % answer to discuss yahin ho gaya!!!!

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे

कल्याण थाट के राग : SWARGOSHTHI – 214 : KALYAN THAAT

स्वरगोष्ठी – 214 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 1 : कल्याण थाट राग यमन की बन्दिश- ‘ऐसो सुघर सुघरवा बालम...’  ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर आज से आरम्भ एक नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ के प्रथम अंक में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक स्वागत करता हूँ। आज से हम एक नई लघु श्रृंखला आरम्भ कर रहे हैं। भारतीय संगीत के अन्तर्गत आने वाले रागों का वर्गीकरण करने के लिए मेल अथवा थाट व्यवस्था है। भारतीय संगीत में 7 शुद्ध, 4 कोमल और 1 तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग होता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 स्वरों में से कम से कम 5 स्वरों का होना आवश्यक है। संगीत में थाट रागों के वर्गीकरण की पद्धति है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार 7 मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते हैं। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल प्रचलित हैं, जबकि उत्तर भारतीय संगीत पद्धति में 10 थाट का प्रयोग किया जाता है। इसका प्रचलन पण्डित विष्णु नारायण भातखण्डे जी ने प्रारम्भ किया

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु की