सिने पहेली – 79
साथियों 8 सितम्बर यानि कल गायिका आशा भोसले का जन्मदिवस है. सिने पहेली के 79 वें अंक में आज हम आपको उन्हीं के गाये कुछ युगल गीतों पर आधारित पहेली लेकर आये हैं। प्रथम तीन गीतांशों को सुन कर आपको उन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर देने हैं।
पिछले अंक में वापस विवाद खड़ा हुआ. कुछ लोगों का मानना है कि आयोजक किसी व्यक्ति विशेष को विजेता बनवाना चाहते हैं। अगर ऐसा होता तो शायद अभी तक कोई एक प्रतियोगी ही सारे सेगमेंट में बढत बनाये रहता।
यहाँ किसी का कोई व्यकितगत हित नहीं है। हम लोग भी आप जैसे ही हैं और आप लोगों की तरह ही ये साईट भी हमारा शौक और जूनून है। आपकी आलोचनाओं से हमें कोइ शिकायत नहीं है बल्कि ये हमारे लिये कुछ बेहतर करने की प्रेरणा है।
इस सेगमेंट में मिनेसोटा से दिनेश कृष्णजोएस जी जुड़े हैं। स्वागत है आपका।
इस बार के प्रतियोगियों के अंक आप सवालों के बाद देख सकते हैं।
इस अंक से प्रतियोगिता में जुड़ने
वाले नये खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए हम उन्हें यह भी बताना चाहेंगे कि
अभी भी कुछ देर नहीं हुई है. आज से इस प्रतियोगिता में जुड़ कर भी आप
महाविजेता बन सकते हैं. यही इस प्रतियोगिता की विशेषता है. इस प्रतियोगिता
के नियमों का उल्लेख नीचे किया गया है, ध्यान दीजियेगा.
तो आइए, आरम्भ करते हैं, आज की पहेली का सिलसिला.
आज की पहेली
सवाल-1 - 4 अंक :
यह गाने का शुरुआती संगीत है, इसे सुन कर बताइए:
यह गाने का शुरुआती संगीत है, इसे सुन कर बताइए:
- गीत का मुखड़ा अर्थात शुरुआती बोल क्या है ? (1 अंक)
- इस युगल गीत में आशा जी के सहगायक कौन हैं ? (1 अंक)
- गीत के संगीतकार कौन हैं ? (1 अंक)
- फिल्म के निर्देशक का नाम बताइए (1 अंक)
सवाल 2 - 4 अंक :
यह गीत की आरम्भिक पंक्ति है-
- गीत के इस शुरुआती हिस्से के गायक का नाम क्या है ? (2 अंक)
- यह गाना किस फिल्म से लिया गया है ? (1 अंक)
- गीतकार का नाम क्या है ? (1 अंक)
सवाल-3 - 4 अंक :
यह गीत का अन्तराल (इंटरल्यूड) संगीत है, सुनिए औए बूझिए-
- गीत किस अभनेता-अभिनेत्री पर फिल्माया गया है ? (2 अंक)
- इस युगल गीत के सहगायक कौन हैं ? (1 अंक)
- गीत के संगीतकार का नाम क्या है ? (1 अंक)
सवाल-4 (बूझो तो जाने ) - 2 अंक:
आशा भोसले का गाया यह गीत उनके लोकप्रिय गीतों में शामिल नहीं है। इस गीत की फ़िल्म रिलीज़ हुई थी सन् 2003 में। इस फ़िल्म का संबंध 6 सितंबर 2013 को लगभग सभी अखबारों में छपी सबसे बड़ी ख़बर (front page headline) से है।
क्या आप गीत और फ़िल्म का नाम बता सकते हैं?
सवाल-5 - 4 अंक:
लता : आशा = रेखा : _______ = ________ : पद्मिनि कोल्हापुरी
जवाब भेजने का तरीका
उपर पूछे गए सवालों के जवाब एक ही ई-मेल में टाइप करके cine.paheli@yahoo.com के पते पर भेजें। 'टिप्पणी' में जवाब कतई न लिखें, वो मान्य नहीं होंगे। ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में "Cine Paheli # 79" अवश्य लिखें, और अंत में अपना नाम व स्थान लिखें। आपका ईमेल हमें बृहस्पतिवार 12 सितम्बर, शाम 5 बजे तक अवश्य मिल जाने चाहिए। इसके बाद प्राप्त होने वाली प्रविष्टियों को शामिल नहीं किया जाएगा।
प्रश्न 2: हमें तो लूट लिया मिलके हुसन वालों ने ,
अल हिलाल , बुलो सी. रानी, इस्माइल आजाद कव्वाल
प्रश्न 3: शोभना समर्थ, रत्तन बाई
प्रश्न 4: भारत की एक सन्नारी की हम कथा सुनते हैं, शंकर राव व्यास, राम राज्य
प्रश्न 4: भारत की एक सन्नारी की हम कथा सुनते हैं, शंकर राव व्यास, राम राज्य
पिछली पहेली के विजेता
सिने पहेली – 78 के विजेताओं के नाम और उनके प्राप्तांक निम्नवत हैं।
1- चन्द्रकान्त दीक्षित, लखनऊ – 17 अंक
2- पंकज मुकेश, बैंगलुरु – 17 अंक
3- विजय कुमार व्यास, बीकानेर - 17 अंक
4- प्रकाश गोविन्द, लखनऊ – 17 अंक
5-क्षिती तिवारी , जबलपुर - 17 अंक
6- दिनेश क्रिश्न्जोएस , मिनेसोटा - 17 अंक
7 - इन्दू पुरी, चित्तोडगढ - 11 अंक
नये प्रतियोगियों का आह्वान
नये प्रतियोगी, जो इस मज़ेदार खेल से जुड़ना चाहते हैं, उनके लिए हम यह बता दें कि अभी भी देर नहीं हुई है। इस प्रतियोगिता के नियम कुछ ऐसे हैं कि किसी भी समय जुड़ने वाले प्रतियोगी के लिए भी पूरा-पूरा मौका है महाविजेता बनने का। अगले सप्ताह से नया सेगमेण्ट शुरू हो रहा है, इसलिए नये खिलाड़ियों का आज हम एक बार फिर आह्वान करते हैं। अपने मित्रों, दफ़्तर के साथी, और रिश्तेदारों को 'सिने पहेली' के बारे में बताएँ और इसमें भाग लेने का परामर्श दें। नियमित रूप से इस प्रतियोगिता में भाग लेकर महाविजेता बनने पर आपके नाम हो सकता है 5000 रुपये का नगद इनाम।
कैसे बना जाए ‘सिने पहेली महाविजेता'
1. सिने पहेली प्रतियोगिता में होंगे कुल 100 एपिसोड्स। इन 100 एपिसोड्स को 10 सेगमेण्ट्स में बाँटा गया है। अर्थात्, हर सेगमेण्ट में होंगे 10 एपिसोड्स।
2. प्रत्येक सेगमेण्ट में प्रत्येक खिलाड़ी के 10 एपिसोड्स के अंक जुड़े जायेंगे, और सर्वाधिक अंक पाने वाले तीन खिलाड़ियों को सेगमेण्ट विजेताओं के रूप में चुन लिया जाएगा।
3. इन तीन विजेताओं के नाम दर्ज हो जायेंगे 'महाविजेता स्कोरकार्ड' में। सेगमेण्ट में प्रथम स्थान पाने वाले को 'महाविजेता स्कोरकार्ड' में 3 अंक, द्वितीय स्थान पाने वाले को 2 अंक, और तृतीय स्थान पाने वाले को 1 अंक दिया जायेगा। सातवें सेगमेण्ट की समाप्ति तक 'महाविजेता स्कोरकार्ड' यह रहा...
4. 10 सेगमेण्ट पूरे होने पर 'महाविजेता स्कोरकार्ड' में दर्ज खिलाड़ियों में सर्वोच्च पाँच खिलाड़ियों में होगा एक ही एपिसोड का एक महा-मुकाबला, यानी 'सिने पहेली' का फ़ाइनल मैच। इसमें पूछे जायेंगे कुछ बेहद मुश्किल सवाल, और इसी फ़ाइनल मैच के आधार पर घोषित होगा 'सिने पहेली महाविजेता' का नाम।
'सिने पहेली' को और भी ज़्यादा मज़ेदार बनाने के लिए अगर आपके पास भी कोई
सुझाव है तो 'सिने पहेली' के ईमेल आइडी cine.paheli@yahoo.com पर अवश्य
लिखें। आप सब भाग लेते रहिए, इस प्रतियोगिता का आनन्द लेते रहिए, क्योंकि
महाविजेता बनने की लड़ाई अभी बहुत लम्बी है। आज के एपिसोड से जुड़ने वाले
प्रतियोगियों के लिए भी 100% सम्भावना है महाविजेता बनने का। इसलिए मन
लगाकर और नियमित रूप से (बिना किसी एपिसोड को मिस किए) सुलझाते रहिए हमारी
सिने-पहेली, करते रहिए यह सिने मंथन, आज के लिए मुझे अनुमति दीजिए, अगले
सप्ताह फिर मुलाक़ात होगी, नमस्कार।
प्रस्तुति : अमित तिवारी
Comments
समाज सुधार कैसे हो? ..... - हिंदी ब्लॉग समूह चर्चा-अंकः14 पर लिंक की गयी है , ताकि अधिक से अधिक लोग आपकी रचना पढ़ सकें . कृपया आप भी पधारें, सादर .... Darshan jangra
maine LEGENDARY SINGER MUKESH ke death anniversery ke uplaksh par aisa karne ka aagrah kiya jo nahin kiya gaya!!!!Phir Asha ji ke liye kyun?? yahan tak ki lata ji par ho gaya!!! Kishor da ke liye ho gaya. Phir Rafi aur MUKESH ji ke liye kyun nahin???
agar mere MUKESH fan hone ke naate aur participent hone ke naate aaise kiya gaya hai to mujhe to main ye kahan chahata hoon ki main lata ji ke episode mein aur asha ji ke episode mein poore marks laa doon to chalega???
Mere liye darasal baat sirf yahi hai ki mere dil ko bahut harsh ka anubhav hota hai jab kabhi mukesh ji ka charcha hota hai!!!aur agar wo platefor apna pasandida cine-paheli ho to kya baat hai????sone pe suhaga!!!!
plz RAFI-KISHOR-MUKESH ko kabhi mat bhoolna!!!agar lata aasha ko yaad rakha !!!
regards,
Kya relations par hai ya song Vs picturization ???
agar clear nahin kiya gaya to answer2-3 ban rahe hain!! is case main har question ka answer sirf 1 hi hona chahiye!!!!