Skip to main content

दिल लूटने वाले जादूगर....संगीतकार जोड़ी जिसने बीन की धुन पर दुनिया को दीवाना बनाया

ओल्ड इस गोल्ड शृंखला # 421/2010/121

'ओल्ड इज़ गोल्ड' के एक नए सप्ताह के साथ हम फिर एक बार हाज़िर हैं। दोस्तों, फ़िल्म जगत में संगीतकार जोड़ियों की ख़ास परम्परा रही है। इस परम्परा की सही रूप से शुरुआत हुई थी पण्डित हुस्नलाल भगतराम की जोड़ी से, और उनके बाद आए शंकर जयकिशन। तीसरे नंबर पर वो संगीतकार जोड़ी इस फ़िल्म संगीत संसार में पधारे जिन्होने ना केवल अपने उल्लेखनीय योगदान से फ़िल्म संगीत का कल्याण किया बल्कि संगीत प्रेमियों को भरपूर आनंद भी दिया। जी हाँ, संगीत का कल्याण करने वाली और श्रोताओं को आनंद देने वाली इस बेहद लोकप्रिय व कामयाब जोड़ी को हम कल्याणजी-आनंदजी के नाम से जानते हैं। ३० जून को कल्याणजी भाई का जनमदिवस है। इसी उपलक्ष्य पर आज से 'ओल्ड इज़ गोल्ड' पर हम शुरु कर रहे हैं इस बेमिसाल संगीतकार जोड़ी की दिलकश संगीत रचनाओं से सजी लघु शृंखला 'दिल लूटने वाले जादूगर'। सच ही तो है, सुरीले जादूगर की तरह कल्याणजी-आनंदजी ने लोगों के दिलों पर राज ही तो करते आए हैं। आज इस शृंखला की पहली कड़ी में सब से पहले आपको कल्याणजी-आनंदजी के सफ़र के शुरुआती दिनों का हाल संक्षिप्त में बताते हैं, और उसके बाद आज के गीत की चर्चा करेंगे। कल्याणजी वीरजी शाह का जन्म ३० जून १९२९ में और आनंदजी का जन्म १९३३ में हुआ था गुजरात के कच्छ में। मज़े की बात यह है कि आनंदजी कच्छ में पलने लगे और कल्याणजी बम्बई चले आए बोरडिंग् स्कूल में पढ़ने। आगे चलकर परिवार बम्बई स्थानांतरित हो गई। अपनी चाली में पड़ोसी के घरों में दोनों भाई रेडियो सुना करते थे। उस ज़माने में रेडियो लक्ज़री हुआ करता था। घर में ग्रामोफ़ोन के आने के बाद वे घंटों तक सुरेन्द्रनाथ, शांता आप्टे, कुंदन लाल सहगल और पंकज मल्लिक के गीत सुना करते थे। सन् १९५४ में अचानक कल्याणजी भाई शोहरत के शिखर पर पहुँच गए जब उन्होने क्लेवायलिन पर बीन की आवाज़ निकाली संगीतकार हेमन्त कुमार के लिए फ़िल्म 'नागिन' में। इससे पहले बीन की आवाज़ असली बीन से ही निकाली जाती थी। लेकिन इस बार वाद्य बदल गया और सुर बिल्कुल तरोताज़ा हो गया। इस गाने के वादक कल्याणजी को बड़ी प्रसिद्धि मिली। फिर इसके बाद कल्याणजी वीरजी शाह ने फ़िल्म 'सम्राट चंद्रगुप्त', 'चन्द्रसेना', 'पोस्ट बॊक्स ९९९', 'बेदर्द ज़माना क्या जाने', 'घर घर की बात', 'ओ तेरा क्या कहना', और 'दिल्ली जंकशन' जैसी फ़िल्मों में संगीत दिया। अभी तक आनंदजी उनके साथ नहीं आए थे। हमारा मतलब है वो उनके सहायक तो थे, लेकिन उनकी संगीतकार जोड़ी नहीं बनी थी। यह जोड़ी बनी १९५९ की फ़िल्म 'मदारी' और 'सट्टा बाज़ार' से। और यहाँ से जो शुरुआत हुई इस सुरीली जोड़ी की कि फिर इन्हे कभी पीछे मुड़ कर देखने की ज़रूरत नहीं पड़ी।

दोस्तों, कल्याणजी हेमन्त कुमार को अपना गुरु मानते थे। जैसा कि अभी उपर हमने फ़िल्म 'नागिन' का ज़िक्र किया था, उसी बात के सिलसिले में आपको बता दें कि अपनी आर्थिक संकट के दिनों में भी कल्याणजी भाई ने विदेश से क्लेवायलिन इम्पोर्ट किया और उस पर सपेरे के बीन की ध्वनि निकाल कर हेमन्त कुमार को चकित कर दिया था। और दोस्तों, इसी बीन की धुन का फिर एक बार सफल इस्तेमाल उन्होने किया स्वतंत्र संगीतकार बनने के बाद, १९५९ की फ़िल्म 'मदारी' में। आपको याद है कौन सा वह गीत था? जी हाँ, "दिल लूटने वाले जादूगर हमने तो तुझे पहचाना है"। लता मंगेशकर और मुकेश की युगल आवाज़ों में गीतकार फ़ारुख़ क़ैसर की गीत रचना। आज इस शृंखला की पहली कड़ी में पेश है यही गीत। आश्चर्य की बात है कि आगे चलकर यह गीत इतना ज़्यादा लोकप्रिय हुआ, लेकिन उस साल इस गीत को 'बिनाका गीतमाला' के वार्षिक कार्यक्रम में कोई भी स्थान नहीं मिल पाया था। दोस्तों, विविध भारती पर 'उजाले उनकी यादों के' कार्यक्रम में आनंदजी से जब यह पूछा गया कि आप कल्याणजी भाई से किस फ़िल्म से जुड़े थे, तो उन्होने कुछ इस तरह से बताया था - "नाम से मैं 'मदारी' से जुड़ा लेकिन काम से तो पहले से ही जुड़ा हुआ हूँ। जॊयण्ट फ़ैमिली में यह होता है ना कि बड़े जैसे बोलें वैसा करना है आपको, तो उन्होने दोनों का नाम जोड़ दिया। कभी मैं मैनेजर का काम करता था, कभी बैकग्राउण्ड बनाता था, कभी स्टोरी सुनने जाता था, कभी निर्माता से मिलने जाता था। तो वहाँ से कल्याणजी-आनंदजी करके नाम जोड़ दिया। गुजरातियों में ऐसा होता है कि बड़ों का नाम पीछे लगाया जाता है। कल्याणजी वीरजी शाह, वीरजी मेरे पिताजी का नाम था। कल्याणजी- आनंदजी होते ही लोग यह कहने लगे कि फ़िल्म लाइन में जाते ही अपने बाप का नाम बदल दिया। तो 'मदारी' से यह नाम चली आई, और काम लगातार चलता रहा।" तो दोस्तों, आइए जिस फ़िल्म से इस बेमिसाल जोड़ी की औपचारिक शुरुआत हुई थी, उसी फ़िल्म का यह सदाबहार युगल गीत सुनते हैं। लेकिन ज़रा बच के, कही दिल लूटने वाले ये जादूगर आपका दिल भी ना चुरा लें!



क्या आप जानते हैं...
कि एक बार कल्याणजी माटुंगा स्थित अरोड़ा सिनेमा के पास की सड़क पर पत्थर की आवाज़ से प्रेरणा ली कि पत्थरों से भी सुरीले नोट्स निकाले जा सकते हैं। और उन्होने बना डाली एक नई साज़ 'पत्थर-तरंग'।

पहेली प्रतियोगिता- अंदाज़ा लगाइए कि कल 'ओल्ड इज़ गोल्ड' पर कौन सा गीत बजेगा निम्नलिखित चार सूत्रों के ज़रिए। लेकिन याद रहे एक आई डी से आप केवल एक ही प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं। जिस श्रोता के सबसे पहले १०० अंक पूरे होंगें उस के लिए होगा एक खास तोहफा :)

१. राज कपूर और साधना इस फिल्म के मुख्या कलाकार थे, निर्देशक बताएं -३ अंक.
२. दर्द भरे इस गीत के गायक कौन हैं - २ अंक.
३. गीतकार कौन हैं - २ अंक.
४. फिल्म का नाम बताएं - १ अंक

पिछली पहेली का परिणाम -
अवध जी और पराग जी के बीच मुकाबला दिलचस्प है, सप्ताहांत तक तो अवध जी ने बढ़त बना रखी है. देखते है इस सप्ताह क्या होगा

खोज व आलेख- सुजॉय चटर्जी


ओल्ड इस गोल्ड यानी जो पुराना है वो सोना है, ये कहावत किसी अन्य सन्दर्भ में सही हो या न हो, हिन्दी फ़िल्म संगीत के विषय में एकदम सटीक है. ये शृंखला एक कोशिश है उन अनमोल मोतियों को एक माला में पिरोने की. रोज शाम 6-7 के बीच आवाज़ पर हम आपको सुनवाते हैं, गुज़रे दिनों का एक चुनिंदा गीत और थोडी बहुत चर्चा भी करेंगे उस ख़ास गीत से जुड़ी हुई कुछ बातों की. यहाँ आपके होस्ट होंगे आवाज़ के बहुत पुराने साथी और संगीत सफर के हमसफ़र सुजॉय चटर्जी. तो रोज शाम अवश्य पधारें आवाज़ की इस महफिल में और सुनें कुछ बेमिसाल सदाबहार नग्में.

Comments

निर्देशक : रविन्द्र दवे
आपका शोध प्रशंसनीय है... कुछ तथ्य जो मुझे दिखे नहीं शायद आपके लेख कि गरिमा और बढा सकें...
फिल्म नागिन के लिए जब हेमंत दा को फिल्मफेयर पुरस्कार मिला तो उन्होंने वह अवार्ड कल्याणजी भाई के हाथों में देकर कहा कि इसके सही हक़दार तुम हो.
इन्हों ने कई नए गायक गायिकाओं को मौका दिया. उषा टिमोथी, कांचन, बाबला ( इनके छोटे भाई और गायिका कांचन के पति), मनहर आदि.
लक्ष्मीकांत प्यारेलाल इनके सहायक थे. और जब बॉबी फिल्म के गानों की सफलता के बाद राज कपूर ने उनसे कहा कि कभी सुना है ऐसा संगीत, तो इनका सौम्य सा उत्तर था, “अपने ही बच्चों ने दिया है.”
कल्याणजी आनंदजी दोनों ही बहुत मज़ाकिया इंसान थे और इनका सेंस ऑफ ह्यूमर लाजवाब था. इतने सहज भाव से चुटकुले सुनाते थे कि कोई भी हँसे बिना नहीं रह सकता था.
प्रतिभा ढूंढने में इनका कोई जवाब नहीं था. बच्चों की एक संगीत अकादमी इन्होने बनाई थी जिसमें बच्चों को प्रशिक्षण देकर बेहतरीन गायक बनाया जाता थ... सुनिधि और आदित्य नारायण उन्हीं की देन हैं.
बस!!
Anonymous said…
Gayak: Mukesh
Avadh Lal
अगर ये गीत 'हमने तुझको प्यार किया है जितना कौन करेगा इतना 'ही ही तो इस गाने को 'इन्दीवर जी' ने लिखा था.
और ये ऊतर सही होना चाहिए क्योंकि मेल वोईस में गम्भीर गीत इस फिल्म में एक मात्र यही था.बाकि तो.....शरद जी और अवध जी ही बता सकते हैं.
हा हा हा

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे...

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु...

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन...