सिने पहेली –96
'सिने पहेली' के सभी चाहनेवालों को सुजॉय चटर्जी का सप्रेम नमस्कार! दोस्तों, सप्ताह भर अत्यन्त व्यस्त रहने की वजह से आज, 11 जनवरी शनिवार, सुबह 5 बजे उठ कर ठिठुरती ठंड में रजाई ओढ़ कर 'सिने पहेली' बना रहा हूँ, और वह भी पूरे मज़े लेते हुए। और मज़ा क्यों न आए, जब आप प्रतियोगी इतने चाव से इसमें भाग लेते हैं, जिस नियमितता से पहेलियों को सुलझाते चले आते रहे हैं, ऐसे में जब कभी भी 'सिने पहेली' का अंक पोस्ट नहीं हो पाता है, हमें भी बड़ा अफ़सोस होता है। हर सप्ताह एक नई तरह की पहेली तैयार करने की उम्मीद लिए जब लैपटॉप पर बैठता हूँ तो कुछ न कुछ नया दिमाग़ में आ ही जाता है। आज भी एक नई पहेली के साथ हाज़िर हूँ। जनवरी के इस शीत लहर का आनन्द लेते हुए आप इस पहेली को सुलझाने में जुट जाइए, all the best!
आज की पहेली : गान पहचान
आज की पहेली में आपको एक गीत पहचानना है। यह किशोर कुमार का गाया हुआ एकल गीत है। इसके मुखड़े में कई शब्द ऐसे हैं जो फ़िल्मों के भी शीर्षक हैं। ऐसे 10 शब्दों के सूत्र (क्रमानुसार नहीं) हम नीचे लिख रहे हैं। इन सूत्रों से जब आप इन 10 शब्दों को भांप लेंगे तो किशोर दा के गाये उस गीत का अनुमान लगाना बेहद आसान हो जायेगा। तो ये रहे उन 10 शब्दों के लिए सूत्र। हर शब्द का सही अनुमान लगाने पर आपको 1 अंक मिलेंगे, कुल 10 अंकों की है आज की पहेली।
1. इस शीर्षक से कम से कम दो फ़िल्में बनी हैं - एक में रेखा है तो दूसरे में उर्मिला।
2. इस शीर्षक से 60 के दशक में जो हिन्दी फ़िल्म बनी है उसके संगीतकार हैं मदन मोहन। इसी शीर्षक से साल 1975 में एक इरानी फ़िल्म भी बनी है जिसके निर्देशक थे मसूद किमियाई।
3. इस शीर्षक से भी कम से कम दो फ़िल्में बनी हैं - एक के संगीतकार हैं मन्ना डे तो दूसरे के शंकर जयकिशन। इस शब्द के सामने अगर एक prefix लगा दिया जाये तो एक और फ़िल्म शीर्षक बनता है जिस फ़िल्म में यशुदास का गाया बड़ा ही ख़ूबसूरत गीत है रवीन्द्र जैन के संगीत में।
4. इस शब्द से पहले "एक" लगाने पर ही फ़िल्म शीर्षक बनता है, और इस फ़िल्म में प्रदीप कुमार व माला सिन्हा हैं।
5. इस शीर्षक से आमिर ख़ान - माधुरी दीक्षित अभिनीत फ़िल्म है जिसके गीतों में आवाज़ें अनुराधा पौडवाल, साधना सरगम, उदित नारायण और सुरेश वाडकर की हैं।
6. इस शीर्षक से कई फ़िल्में बनी हैं - साल 1940, 1964, 1976. 1964 वाली फ़िल्म के मुख्य कलाकार हैं राजेन्द्र कुमार और वैजनतीमाला।
7. इस शीर्षक से बनी फ़िल्म की कहानी देवर-भाभी के रिश्ते पर आधारित है। फ़िल्म में लता मंगेशकर का गाया "भोर" का एक सुन्दर गीत है।
8. इस शीर्षक से बनी फ़िल्म में रवि का संगीत था। इसके गीत बेहद मशहूर हुए जिसमें आशा भोसले का गाया एक राखी गीत और एक भक्ति गीत शामिल हैं।
9. इस शीर्षक से भी कम से कम दो फ़िल्में तो बनी ही हैं। एक में किशोर कुमार का गाया हुआ एक गीत है जिसमें रस्ते की बात हो रही है। दूसरी फ़िल्म में अक्षय कुमार व शिल्पा शेट्टी हैं।
10. इस शीर्षक से आप सचिन देव बर्मन और उषा खन्ना को जोड़ सकते हैं। यानी कि इस शीर्षक से भी दो फ़िल्में बनी हैं इन दो संगीतकारों के साथ।
पिछली पहेली का हल
1. चश्मे बद्दूर
2. कथा
पिछली पहेली के विजेता
और अब इस सेगमेण्ट के सम्मिलित स्कोर कार्ड पर एक नज़र...
इस सेगमेण्ट की समाप्ति पर जिन पाँच प्रतियोगियों के 'महाविजेता स्कोर कार्ड' पर सबसे ज़्यादा अंक होंगे, वो ही पाँच खिलाड़ी केवल खेलेंगे 'सिने पहेली' का महामुकाबला और इसी महामुकाबले से निर्धारित होगा 'सिने पहेली महाविजेता'।
एक ज़रूरी सूचना:
'महाविजेता स्कोर कार्ड' में नाम दर्ज होने वाले खिलाड़ियों में से कौछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस खेल को छोड़ चुके हैं, जैसे कि गौतम केवलिया, रीतेश खरे, सलमन ख़ान, और महेश बसन्तनी। आप चारों से निवेदन है (आपको हम ईमेल से भी सूचित कर रहे हैं) कि आप इस प्रतियोगिता में वापस आकर महाविजेता बनने की जंग में शामिल हो जायें। इस सेगमेण्ट के अन्तिम कड़ी तक अगर आप वापस प्रतियोगिता में शामिल नहीं हुए तो महाविजेता स्कोर कार्ड से आपके नाम और अर्जित अंख निरस्त कर दिये जायेंगे और अन्य प्रतियोगियों को मौका दे दिया जायेगा।
तो आज बस इतना ही, नये साल में फिर मुलाक़ात होगी 'सिने पहेली' में। लेकिन 'रेडियो प्लेबैक इण्डिया' के अन्य स्तंभ आपके लिए पेश होते रहेंगे हर रोज़। तो बने रहिये हमारे साथ और सुलझाते रहिये अपनी ज़िंदगी की पहेलियों के साथ-साथ 'सिने पहेली' भी, अनुमति चाहूँगा, नमस्कार!
प्रस्तुति : सुजॉय चटर्जी
Comments