सिने पहेली –93 & 94
आज की पहेली : गीत एक सितारे अनेक
नीचे पाँच चित्र दिये गये हैं। हर चित्र में पाँच फ़िल्मी सितारे मौजूद हैं। आपको इन सितारों को ध्यान में रखते हुए हर चित्र के लिए एक फ़िल्मी गीत सुझाना है और साथ में तर्क भी देना है कि किस तरह से इन पाँच सितारों को आपने एक गीत में बाँधा है। यानी पाँच सवालों के लिये आपको पाँच गीत सुझाने हैं तर्क के साथ। हर सही जवाब के लिए आपको मिलेंगे 4 अंक। यानी 4x5=20।
तो ये रहे वो पाँच चित्र।
1
2.
3.
4.
5.
तो ये रहे वो पाँच चित्र।
1
2.
3.
4.
5.
अपने जवाब आप हमें cine.paheli@yahoo.com पर 2 जनवरी शाम 5 बजे तक ज़रूर भेज दीजिये।
पिछली पहेली का हल
कम्बिनेशन 1. कार्टून 1 अर्थात हैलो का सम्बन्ध अभिनेता सलमान खान से जुडा हैं क्योंकि फिल्म 'हैलो ब्रदर' सलमान खान अभिनीत फिल्म हैं एवं इसके अतिरिक्त एक अन्य फिल्म 'हैलो' में भी सलमान खान की विशेष उपस्थिति {special appearance} है
कम्बिनेशन 2. कार्टून 2 अर्थात बॉक्सर का सम्बन्ध अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से जुडा हैं क्योंकि 'बॉक्सर' मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत फिल्म हैं
कम्बिनेशन 3. कार्टून 3 अर्थात हथकडी का सम्बन्ध अभिनेता गोविन्दा से जुडा हैं क्योंकि 'हथकडी' गोविन्दा अभिनीत फिल्म का नाम हैं
कम्बिनेशन 4. कार्टून 4 अर्थात गायक/रॉकस्टार का सम्बन्ध अभिनेता रणबीर कपूर से जुडा हैं क्योंकि 'रॉक स्टार' रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म का नाम हैं और उसमें वे एक रॉकस्टार गायक हैं
कम्बिनेशन 5. कार्टून 5 अर्थात लुटेरे का सम्बन्ध अभिनेता सन्नी देओल से जुडा हैं क्योंकि 'लुटेरे' सन्नी देओल अभिनीत फिल्म का नाम हैं
कम्बिनेशन 6. कार्टून 6 अर्थात ट्रेन का सम्बन्ध अभिनेता इमरान हाशमी से जुडा हैं क्योंकि 'द ट्रेन' इमरान हाशमी अभिनीत फिल्म का नाम हैं
कम्बिनेशन 7. कार्टून 7 अर्थात पतंगों (काईट्स) का सम्बन्ध अभिनेता ऋतिक रोशन से जुडा हैं क्योंकि 'काईट्स' ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म का नाम हैं
कम्बिनेशन 8. कार्टून 8 अर्थात भिन्न-भिन्न शराब/पेय पदार्थ यानि कॉकटेल का सम्बन्ध अभिनेता सैफ़ अली ख़ान से जुडा हैं क्योंकि 'कॉकटेल' सैफ़ अली ख़ान अभिनीत फिल्म का नाम हैं
कम्बिनेशन 9. कार्टून 9 अर्थात जोकर का सम्बन्ध अभिनेता अक्षय कुमार से जुडा हैं क्योंकि 'जोकर' अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म का नाम हैं
कम्बिनेशन 10. कार्टून 10 अर्थात दनदनाता गोल का सम्बन्ध अभिनेता जॉन अब्राहम से जुडा हैं क्योंकि 'दन दनादन गोल' जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म का नाम हैं
पिछली पहेली के विजेता
इस सेगमेण्ट की समाप्ति पर जिन पाँच प्रतियोगियों के 'महाविजेता स्कोर कार्ड' पर सबसे ज़्यादा अंक होंगे, वो ही पाँच खिलाड़ी केवल खेलेंगे 'सिने पहेली' का महामुकाबला और इसी महामुकाबले से निर्धारित होगा 'सिने पहेली महाविजेता'।
और अब एक ज़रूरी सूचना:
'महाविजेता स्कोर कार्ड' में नाम दर्ज होने वाले खिलाड़ियों में से कौछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस खेल को छोड़ चुके हैं, जैसे कि गौतम केवलिया, रीतेश खरे, सलमन ख़ान, और महेश बसन्तनी। आप चारों से निवेदन है (आपको हम ईमेल से भी सूचित कर रहे हैं) कि आप इस प्रतियोगिता में वापस आकर महाविजेता बनने की जंग में शामिल हो जायें। इस सेगमेण्ट के अन्तिम कड़ी तक अगर आप वापस प्रतियोगिता में शामिल नहीं हुए तो महाविजेता स्कोर कार्ड से आपके नाम और अर्जित अंख निरस्त कर दिये जायेंगे और अन्य प्रतियोगियों को मौका दे दिया जायेगा।
तो आज बस इतना ही, नये साल में फिर मुलाक़ात होगी 'सिने पहेली' में। लेकिन 'रेडियो प्लेबैक इण्डिया' के अन्य स्तंभ आपके लिए पेश होते रहेंगे हर रोज़। तो बने रहिये हमारे साथ और सुलझाते रहिये अपनी ज़िंदगी की पहेलियों के साथ-साथ 'सिने पहेली' भी, अनुमति चाहूँगा, आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनायें, नमस्कार!
प्रस्तुति : सुजॉय चटर्जी
Comments
मुझे कार्टून नंबर पांच के जवाब से आपत्ति है
मेरे ख्याल से उसका जवाब "लुटेरे" नहीं होना चाहिए
"लुटेरे" बहुवचन शब्द है, और "लुटेरा" एकवचन
कार्टून में एक लुटेरा था न कि लुटेरे
इसलिए इसका सही जवाब डाकू, लुटेरा, डकैत, स्मगलर आदि ही हो सकता है !
जैसे
कार्टून नंबर सात में पतंगे दिखायी गयी थीं न की पतंग
इसलिए जवाब के रूप में 'काइट्स' ही सही माना जाएगा 'काईट' नहीं !
हॉं, वाक्य के अतिरिक्त यदि केवल 'लुटेरा' लिखा है तो वह एकवचन माना जाता है और 'लुटेरे' बहुवचन।
आभार ।
'लुटेरे' शब्द बहुवचन है लेकिन सम्बोधन मे एकवचन के रूप में भी प्रयुक्त हो सकता है !
संबोधन में इसका एकवचन और बहुवचन रूप एक सा रहेगा !
-
-
दरअसल हुआ ये कि पहेली में जब कार्टून को देखा था तो मैंने भी 'फ़िल्म - लुटेरे' का चयन किया था, फिर सोचने लगा कि कार्टून में तो 'एक लुटेरा' दिख रहा है, अगर मैं 'लुटेरे' लिख दूँ तो कहीं गलत न हो जाए :-)
प्रत्येक प्रश्न का जो उत्तर हैं, क्या वो एक 'निश्चित उत्तर' है यानि कि उसके अलावा दूसरा गीत नहीं हो सकता या फिर किसी भी तरह का तर्क देकर कोई गीत उत्तर के रूप में दिया जा सकता है। तात्पर्य यह है कि क्या किसी चित्र के लिए एक से अधिक गीत भी उत्तर हो सकतें हैं..? अलग अलग प्रतियोगी यदि अलग अलग तर्क से जोडकर अलग अलग उत्तर देतें हैं और वह तर्कसंगत है तो क्या उत्तर सही माना जाऐगा..?
आभार ।
ek se zyada uttar bhi ho sakta hai. lekin tark sahi hona chahiye.
Regards
Sujoy
कुछ चित्रों में दर्शाए गए कलाकारों के अनुसार एक से अधिक गीत भी बन रहे थे । कौनसा उत्तर सही या गलत होगा, इसी असमंजस के चलते पूछना पडा। वैसे अब अंतिम तिथि जा चुकी है और जो गीत अधिक ठीक या तर्कसंगत लगे, वे भेज दिये । आपका जवाब थोडा देरी से मिला।
आभार ।