सिने पहेली –90 'सिने पहेली' के सभी प्रतियोगियों औ़र पाठकों को सुजॉय चटर्जी का सप्रेम नमस्कार। दोस्तों, देखते ही देखते 'सिने पहेली' के सफ़र का एक और पड़ाव आ गया है। आज दस में से नौ सेगमेण्ट्स की समाप्ति हो रही है, यानी कि इस प्रतियोगिता का 90% हिस्सा पूरा हो रहा है आज। अब बस एक सेगमेण्ट शेष है जो अगले सप्ताह से शुरु हो जाएगा। ख़ैर, वापस आते हैं आज की पहेली पर। दोस्तों, सच पूछिये तो आज मुझे बिल्कुल भी समझ नहीं आ रहा है कि आप से किस तरह की पहेली पूछूँ, इसलिए आज कुछ मिले-जुले सवाल ही पूछ लेता हूँ। पर इन्हें सुलझाने में आपको दिमाग ज़रूर लगाना पड़ेगा। देखते हैं कितने प्रतियोगी आज के सवालों का सही सही जवाब दे पाते हैं! आज की पहेली : कुछ और सवाल 1. एक गीत है जिसमें गायक किशोर कुमार फ़िल्म के निर्माता जे. ओम. प्रकाश की चुटकी लेते हुए गीत के अन्त में गाते हैं " पचास हज़ार खर्चा कर दिये ", जो मूल गीत में नहीं था, पर रेकॉर्डिंग् के समय किशोर दा गा गये, जैसा कि हमने बताया निर्माता की टाँग खींचते हुए। बताइये कौन सा...