सिने पहेली – 70
सत्तर के दशक की फिल्मों पर केन्द्रित आज की पहेली
सत्तर के दशक की फिल्मों पर केन्द्रित आज की पहेली
सिने पहेली के 70वें अंक के प्रश्नों को
लेकर मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आपके समक्ष उपस्थित हुआ हूँ। आज की
पहेली के प्रश्न सत्तर के दशक के पूर्वार्द्ध अर्थात 1970 से 1975 के बीच
में प्रदर्शित फिल्मों से जुड़े हुए हैं। इस अंक से प्रतियोगिता में जुड़ने
वाले नये खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए हम उन्हें यह भी बताना चाहेंगे कि
अभी भी कुछ देर नहीं हुई है। आज से इस प्रतियोगिता में जुड़ कर भी आप
महाविजेता बन सकते हैं। यही इस प्रतियोगिता की विशेषता है। इस प्रतियोगिता
के नियमों का उल्लेख नीचे किया गया है, ध्यान दीजियेगा। आज की पहेली
परम्परागत सवाल-जवाब के रूप में नहीं है। नीचे दो वर्गों- A और B में
फिल्म संगीत से जुड़े 5-5 सूत्र दिये गए हैं। पहले वर्ग के सूत्र को दूसरे
वर्ग के सूत्र के साथ जोड़ना है। अर्थात पहले वर्ग में फिल्म संगीत से जुड़ा
हुआ कोई विवरण या आडियो क्लिप दूसरे वर्ग में दिये विवरण या आडियो क्लिप से
सम्बन्धित है। आपको इस परस्पर सम्बन्ध का कारण खोजना है। वर्ग A में दिये
गए सभी सूत्र 70 के दशक की फिल्म संगीत के हैं, किन्तु वर्ग B के सूत्र
इस दशक के बिलकुल नहीं हैं। हमें विश्वास है कि एक बार इस सम्बन्ध का कारण
स्पष्ट होते ही आपको पहेली एकदम आसान प्रतीत होगी। पहेली में कुल पाँच
तथ्यों को सम्बद्ध करना है। प्रत्येक सही उत्तर पर आपको 2-2 अंक मिलेंगे।
आइए, आरम्भ करते हैं, आज की पहेली का सिलसिला।
आज की पहेली
वर्ग A के सूत्र
1- हम आपको 70 के दशक के एक फिल्मी गीत के अन्तराल संगीत का अंश सुनवा रहे है। इसे सुनकर आप फिल्म की पहचान करें और इस फिल्म का सम्बन्ध वर्ग B में दिये गए पाँच सूत्रों में से किसी एक के साथ जोड़ें।
2- राजेश खन्ना, शर्मिला टैगोर और राखी की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म।
3- आडियो सुनिए और इसका सूत्र वर्ग B के किसी सूत्र से जोड़िए।
4- यह आडियो 1972 की एक फिल्म का है। वर्ग B का कौन सा सूत्र आपको इस गीत से सम्बन्धित प्रतीत हो रहा है?
5- प्रकाश मेहरा की फिल्म, जिसमें राहुलदेव बर्मन का संगीत था और संजय खान जिसके नायक थे।
वर्ग B के सूत्र
1- दिलीप कुमार, नरगिस और नूरजहां अभिनीत एक फिल्म। इस फिल्म में नौशाद का संगीत था। फिल्म में शमशाद बेगम के स्वर भी गूँजे थे।
2- अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता अभिनीत एक फिल्म, जिसमें नदीम-श्रवण का संगीत है।
3- इस आडियो को सुनिए और वर्ग A के किसी सूत्र से इसे जोड़िए।
4- एक फिल्म, जिसमें अनिल कपूर, श्रीदेवी और शम्मीकपूर ने अभिनय किया था।
5- गीत का अंश सुन कर फैसला कीजिए कि यह वर्ग A के किस सूत्र से मेल करता है?
जवाब भेजने का तरीका
उपर पूछे गए सवालों के जवाब एक ही ई-मेल में टाइप करके cine.paheli@yahoo.com के पते पर भेजें। 'टिप्पणी' में जवाब कतई न लिखें, वो मान्य नहीं होंगे। ईमेल के सब्जेक्ट लाइन में "Cine Paheli # 70" अवश्य लिखें, और अंत में अपना नाम व स्थान लिखें। आपका ईमेल हमें बृहस्पतिवार 4 जुलाई, शाम 5 बजे तक अवश्य मिल जाने चाहिए। इसके बाद प्राप्त होने वाली प्रविष्टियों को शामिल नहीं किया जाएगा।
पिछली पहेली का हल
सवाल 1 – गीत - ‘हर करम अपना करेंगे...’ / ‘मेरा धर्मा तू मेरा कर्मा तू... ’, फिल्म – कर्मा।
सवाल 2 – अभिनेत्री – परवीन बाबी, गीतकार – सन्तोष आनन्द।
सवाल 3 - फिल्म – शराबी, गीत – ‘मुझे नौलखा मँगा दे...’ / ‘लोग कहते हैं मैं शराबी...’, संगीतकार – बप्पी लाहिड़ी, नायिका – जया प्रदा।
सवाल 4 – गायिका – चित्रा सिंह (जगजीत सिंह)।
सवाल 5:1 ‘ना माँगूँ सोना चाँदी…’, फिल्म – बाबी।
5:2 ‘चाहूँगा मैं तुझे साँझ सवेरे…’, फिल्म – दोस्ती।
5:3 ‘सावन का महीना पवन करे…’ फिल्म – मिलन।
5:4 ‘एक प्यार का नगमा है…’ फिल्म – शोर।
5:5 लता मंगेशकर और एस.पी. बालसुब्रह्मण्यम।
5:6 लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी।
5:7 लता मंगेशकर।
5:8 संजीव कुमार और मुमताज़।
5:9 राजेश खन्ना और विन्दु।
5:10 ऋषि कपूर और टीना मुनीम।
पिछली पहेली के विजेता
सिने पहेली – 69 के विजेताओं के नाम और उनके प्राप्तांक निम्नवत हैं। इस बार सर्वप्रथम और सर्वशुद्ध हल भेज कर सरताज प्रतिभागी का सम्मान पंकज मुकेश ने प्राप्त किया है। ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई।
1- पंकज मुकेश, बैंगलुरु – 10 अंक - (सरताज प्रतिभागी)
2- विजय कुमार व्यास, बीकानेर – 10 अंक
3- इन्दुपुरी गोस्वामी, चित्तौड़गढ़ _ 6.5 अंक
4- प्रकाश गोविन्द, लखनऊ – 10 अंक
5- चन्द्रकान्त दीक्षित, लखनऊ – 10 अंक
इस सेगमेण्ट का अब तक का सम्मिलित स्कोरकार्ड
नये प्रतियोगियों का आह्वान
नये प्रतियोगी, जो इस मज़ेदार खेल से जुड़ना चाहते हैं, उनके लिए हम यह बता दें कि अभी भी देर नहीं हुई है। इस प्रतियोगिता के नियम कुछ ऐसे हैं कि किसी भी समय जुड़ने वाले प्रतियोगी के लिए भी पूरा-पूरा मौका है महाविजेता बनने का। अगले सप्ताह से नया सेगमेण्ट शुरू हो रहा है, इसलिए नये खिलाड़ियों का आज हम एक बार फिर आह्वान करते हैं। अपने मित्रों, दफ़्तर के साथी, और रिश्तेदारों को 'सिने पहेली' के बारे में बताएँ और इसमें भाग लेने का परामर्श दें। नियमित रूप से इस प्रतियोगिता में भाग लेकर महाविजेता बनने पर आपके नाम हो सकता है 5000 रुपये का नगद इनाम।
कैसे बना जाए ‘सिने पहेली महाविजेता'
1. सिने पहेली प्रतियोगिता में होंगे कुल 100 एपिसोड्स। इन 100 एपिसोड्स को 10 सेगमेण्ट्स में बाँटा गया है। अर्थात्, हर सेगमेण्ट में होंगे 10 एपिसोड्स।
2. प्रत्येक सेगमेण्ट में प्रत्येक खिलाड़ी के 10 एपिसोड्स के अंक जुड़े जायेंगे, और सर्वाधिक अंक पाने वाले तीन खिलाड़ियों को सेगमेण्ट विजेताओं के रूप में चुन लिया जाएगा।
3. इन तीन विजेताओं के नाम दर्ज हो जायेंगे 'महाविजेता स्कोरकार्ड' में। सेगमेण्ट में प्रथम स्थान पाने वाले को 'महाविजेता स्कोरकार्ड' में 3 अंक, द्वितीय स्थान पाने वाले को 2 अंक, और तृतीय स्थान पाने वाले को 1 अंक दिया जायेगा।
4. 10 सेगमेण्ट पूरे होने पर 'महाविजेता स्कोरकार्ड' में दर्ज खिलाड़ियों में सर्वोच्च पाँच खिलाड़ियों में होगा एक ही एपिसोड का एक महा-मुकाबला, यानी 'सिने पहेली' का फ़ाइनल मैच। इसमें पूछे जायेंगे कुछ बेहद मुश्किल सवाल, और इसी फ़ाइनल मैच के आधार पर घोषित होगा 'सिने पहेली महाविजेता' का नाम।
'सिने पहेली' को और भी ज़्यादा मज़ेदार बनाने के लिए अगर आपके पास भी कोई
सुझाव है तो 'सिने पहेली' के ईमेल आइडी cine.paheli@yahoo.com पर अवश्य
लिखें। आप सब भाग लेते रहिए, इस प्रतियोगिता का आनन्द लेते रहिए, क्योंकि
महाविजेता बनने की लड़ाई अभी बहुत लम्बी है। आज के एपिसोड से जुड़ने वाले
प्रतियोगियों के लिए भी 100% सम्भावना है महाविजेता बनने का। इसलिए मन
लगाकर और नियमित रूप से (बिना किसी एपिसोड को मिस किए) सुलझाते रहिए हमारी
सिने-पहेली, करते रहिए यह सिने मंथन, आज के लिए मुझे अनुमति दीजिए, अगले
सप्ताह फिर मुलाक़ात होगी, नमस्कार।
प्रस्तुति : कृष्णमोहन मिश्र
Comments