Skip to main content

"मेरी यादों में साहिर लुधियानवी" - हसन कमाल



स्मृतियों के स्वर - 02

"मेरी यादों में साहिर लुधियानवी" - हसन कमाल



'रेडियो प्लेबैक इण्डिया' के सभी श्रोता-पाठकों को सुजॉय चटर्जी का प्यार भरा नमस्कार! दोस्तों, एक ज़माना था जब घर बैठे प्राप्त होने वाले मनोरंजन का एकमात्र साधन रेडियो हुआ करता था। गीत-संगीत सुनने के साथ-साथ बहुत से कार्यक्रम ऐसे हुआ करते थे जिनमें कलाकारों से साक्षात्कार करवाये जाते थे और जिनके ज़रिये फ़िल्म और संगीत जगत के इन हस्तियों की ज़िन्दगी से जुड़ी बहुत सी बातें जानने को मिलती थी। गुज़रे ज़माने के इन अमर फ़नकारों की आवाज़ें आज केवल आकाशवाणी और दूरदर्शन के संग्रहालय में ही सुरक्षित हैं। मैं ख़ुशक़िस्मत हूँ कि शौकीया तौर पर मैंने पिछले बीस वर्षों में बहुत से ऐसे कार्यक्रमों को लिपिबद्ध कर अपने पास एक ख़ज़ाने के रूप में समेट रखा है। आज से 'रेडियो प्लेबैक इण्डिया' पर, महीने के हर दूसरे और चौथे शनिवार को इसी ख़ज़ाने में से मैं निकाल लायूंगा कुछ अनमोल मोतियाँ और आपके साथ बाँटूंगा हमारे इस नये स्तंभ में, जिसका शीर्षक है - स्मृतियों के स्वर। हम और आप साथ मिल कर गुज़रेंगे स्मृतियों के इन हसीन गलियारों से। तो आइये आज इसकी दूसरी कड़ी में पढ़ें गीतकार और शायर हसन कमाल की यादों में साहिर लुधियानवी को। साहिर साहब से अपनी पहली मुलाक़ात और अन्य यादों के बारे में बता रहे हैं हसन कमाल साहब।




सूत्र: विविध भारती, मुंबई

कार्य्रक्रम: "मेरी यादों में साहिर लुधियानवी" - हसन कमाल

प्रसारण वर्ष: 1999

पुन: प्रसारण तिथि: 1 मार्च 2008 ('स्वर्ण स्मृति' के अन्तर्गत)


साहिर लुधियानवी को श्रंद्धांजलि स्वरूप एक कार्यक्रम में हसन कमाल (बायें से दूसरे)

साहिर लुधियानवी साहब से मेरी पहली मुलाक़ात लखनऊ में हुई थी, जब मैं लखनऊ यूनिवर्सिटी का स्टुडेण्ट था, और वो यूनिवर्सिटी के एक मुशायरे में पहली बार लखनऊ आ रहे थे। यह वह ज़माना था जब साहिर लुधियानवी का वह क्रेज़ था कि लोग कहते थे कि अगर कोई साहिर लुधियानवी का नाम नहीं जानता, तो या तो वो शायरी के बारे में कुछ नहीं जानता, या फिर वो नौजवाँ नहीं, क्योंकि साहिर लुधियानवी उस ज़माने में नौजवानों के महबूबतरीन शायर हुआ करते थे। मुझे अच्छी तरह याद है कि मैं उन्हें रिसीव करने के लिए दूसरे स्टुडेण्ट्स के साथ चारबाग़ पहुँचा, तो मेरी ख़ुशी का यह हाल था कि जैसे न जाने यह मेरी ज़िन्दगी का कौन सा दिन है और इस हस्ती के दीदार के बग़ैर हमें यह लग रहा था कि ज़िन्दगी अधूरी रहेगी। वो तशरीफ़ लाये, हम लोग उन्हें वहाँ से रिसीव करके लाये, और उन्हें एक होटल में ठहराया गया, और मेरा उनसे तार्रूफ़ यह कह कर करवाया गया कि 'साहिर लुधियानवी साहब, ये हसन कमाल हैं, हमारे बहुत ही तेज़ और तर्रार क़िस्म के तालीबिल्मों में, स्टुडेण्ट्स में, और इनकी सबसे बड़ी ख़ुसूसियत यह है कि इन्हें आप की नज़्म 'परछाइयाँ', जो 19 पन्नों की लम्बी नज़्म थी, ज़बानी याद है'। साहिर साहब बहुत ख़ुश हुए, और शाम को जब हम उन्हें लेने गये तो वक़्त से कुछ पहले पहुँच गये थे, तो उन्होंने बात करते करते अचानक कहा कि 'भाई, किसी ने मुझे बताया कि तुम्हे 'परछाइयाँ' पूरी याद है?' मैंने अर्ज़ किया कि 'जी हाँ'। कहने लगे कि 'अच्छा, तो सुनाओ'। और मैंने पूरी 'परछाइयाँ' नज़्म उनको एक ही नशिश्ट में पढ़ कर सुना दी। और वो सुनते रहे। और जब नज़्म ख़त्म हुई तो उनका कमेण्ट यह था कि 'भई ऐसा है कि मैं पंजाबी हूँ, और शेर बहुत बुरा पढ़ता हूँ, और आज जब तुमको अपनी नज़्म पढ़ते सुना, तो मुझे यह महसूस हो रहा है कि आज के मुशायरे में मेरे बजाय मेरी शायरी तुम ही सुनाना'।

हसन कमाल
यह वह ज़माना था जब उनके गीत भी अपना रंग जमा चुके थे, और फ़िल्म 'नौजवान' में उनका गाना "ठण्डी हवायें, लहराके आयें", 'टैक्सी ड्राइवर' में उनका गाना "जायें तो जायें कहाँ", ये सब चारों तरफ़ मुल्क भर में गूंज रहे थे, और मैं समझता हूँ उसी दौर में उनका एक नज़्म 'धूल का फूल' भी रिलीज़ हुई थी। तो मैंने उनसे शिकायत की कि 'धूल का फूल' के गाने मैंने सुने हैं साहिर साहब, गाने बहुत अच्छे हैं, मगर महेन्द्र कपूर साहब ने दो एक तलफ़्फ़ुज़ में ग़लती की है। कहने लगे 'कहाँ?', मैंने कहा मिसाल के तौर पर उसमें एक गाना है कि "बेक़रारों की दुनिया", "सम्भल जायें हम बेक़रारों की दुनिया", उन्होंने "बेकरारों की दुनिया" गाया है, ना कि "बेक़रारों की दुनिया"। तो उन्होंने कहा कि तलफ़्फ़ुज़ की ग़लती उनसे (महेन्द्र कपूर से) हुई। फिर कहने लगे कि "तलफ़्फ़ुज़ की ग़लती तो मुझसे भी होती है, मैं भी पंजाबी हूँ"। और वो मेरी ज़िन्दगी का यादगार दिन था क्योंकि साहिर उस वक़्त महबूबतरीन शायर थे।

फिर मैं बम्बई आया, तो उनसे मुलाक़ातों का सिलसिला शुरू हुआ। और वो मुझे बहुत अज़ीज़ लगते थे, और अक्सर उनके यहाँ जब पार्टी वगेरह होती थी, मुझे बुलाते थे और नौजवान कह कर बुलाते थे। और कहते थे कि 'यह ख़िदमत तुम्हारे सुपूर्त है'। और यह सिलसिला काफ़ी अरसे तक चलता रहा। उनके इन्तकाल की ख़बर मैंने कनाडा में सुनी। हम लोग एक मुशायरे में वहाँ गये हुए थे जब यह मालूम हुआ कि साहिर साहब इस दुनिया में नहीं रहे और मुझे अच्छी तरह याद है कि मैं कमरा बन्द करके बहुत देर तक रोया किया था।

युवा साहिर
साहिर की नज़्मों ने मोटिवेट किया नौजवानों को। साहिर की नज़्मों ने एक प्रोग्रेसिव रुमानियत का तसव्वुर दिया, और साहिर की नज़्मों ने एक आग सी लगा दी थी उस वक़्त के माहौल में। आप यकीन करें कि मैंने आज तक इतना महबूब शायर नहीं देखा। उनके कलाम के बारे में लोगों के मुख़्तलीफ़ रायें हैं, क्रिटिक्स के कुछ हैं, सुनने वालों की कुछ हैं, पढ़ने वालों की कुछ हैं, लेकिन मुझे यह अच्छी तरह से मालूम है कि उनके जो मजमूयें हैं, कलाम हैं 'तल्ख़ियाँ', आज तक 'तल्ख़ियाँ' के जितने एडिशन्स छपे हैं, किसी दूसरी शायरी के, मजमूयें के नहीं छपे। यह मैं आज के दौर की बात कर रहा हूँ, ग़ालिब वगेरह की तो ख़ैर बात अलग है, लेकिन जो आज़ादी के बाद, जिन शायरों के नाम हमारे सामने आते हैं, उनमें साहिर लुधियानवी वाहिद नाम है जिसकी किताब के 21 एडिशन उस वक़्त छप चुके थे जिस वक़्त वो ज़िन्दा थे। और आज तक यह सिलसिला जारी है। एक ख़ुसूसी बात जो मैंने उनमें नोट की थी वह यह कि वो अपनी मक़बूलियत को पहचानते हुए भी और जानते हुए भी कभी यह नहीं भूले कि उनकी अपनी जड़ें कहाँ हैं। यानी वो जब भी तन्हा होते थे, तो एक बात यह कहते थे कि 'मैंने जो शायरी की है, उसकी जड़ें फ़ैज़ और मजाज़ के यहान हैं'। और उन्होंने मजाज़ को बहुत दिनों तक अपने यहाँ महमान भी रखा। मजाज़ के वो बे-इन्तहा कायल थे, मजाज़ से बे-इन्तहा मोहब्बत करते थे।

साहिर लुधियानवी के मौत के बाद मुशायरों की दुनिया में कोई ऐसा मकबूक शायर नज़र नहीं आया कि जिसको हम आम ज़बान में क्राउड-पुलर कह सके। साहिर का नाम लेते ही जैसे लड़कों और लड़कियों के ठक लग जाते थे। मुझे मालूम है कि जब वो लुधियाना बुलाये गये एक बार, यहाँ वो कभी स्टुडेण्ट रहा करते थे, तो उस वक़्त लुधियाना में जब यह मालूम हुआ कि साहिर लुधियानवी आ गये हैं, तो कोई भी नौजवान पढ़ा लिखा, मर्द, औरत, लड़का और लड़की ऐसा नहीं था जो उस कॉलेज में मौजूद न हो जहाँ वो अपना कलाम सुना रहे थे, मुझे उनका ज़िक्र हुआ तो मीर का शेर याद आया जो उन पर बहुत सादिक़ाता है कि "पैदा कहाँ है कि ऐसे परागन्दातबा लोग, अफ़सोस तुमको मीर से सोहोबत नहीं रही"। मेरी ख़ुशनसीबी है कि मेरी साहिर साहब से सोहोबत रही और ख़ूब रही, मोहब्बतें रही, लड़ाइयाँ रही, प्यार रहा, और ये सब मेरी ज़िन्दगी की बहुत ख़ूबसूरत निशानियाँ हैं।


************************************************************

ज़रूरी सूचना:: उपर्युक्त लेख 'विविध भारती' के कार्यक्रम का अंश है। इसके सभी अधिकार विविध भारती के पास सुरक्षित हैं। किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा इस प्रस्तुति का इस्तमाल व्यावसायिक रूप में करना कॉपीराइट कानून के ख़िलाफ़ होगा, जिसके लिए 'रेडियो प्लेबैक इण्डिया' ज़िम्मेदार नहीं होगा।


तो दोस्तों, आज बस इतना ही। आशा है आपको यह प्रस्तुति पसन्द आयी होगी। अगली बार ऐसे ही किसी स्मृतियों की गलियारों से आपको लिए चलेंगे उस स्वर्णिम युग में। तब तक के लिए अपने इस दोस्त, सुजॉय चटर्जी को अनुमति दीजिये, नमस्कार! इस स्तम्भ के लिए आप अपने विचार और प्रतिक्रिया नीचे टिप्पणी में व्यक्त कर सकते हैं, हमें अत्यन्त ख़ुशी होगी।


प्रस्तुति : सुजॉय चटर्जी 

Comments

Anonymous said…
saahir.... the great....the only one..
dr.mahendrag said…
साहिर एक महान शायर जो निश्चित ही अतुलनीय है
Anonymous said…
साहिर साहब के चाहने वालो को सलाम बहोत अच्छा लगा ये लेख पढ़कर हसन कमाल साहब और सुजॉय चटर्जी जी को मैं अपने ग्रुप जिसका नाम है साहिर लुधयानवी फैन क्लब में आमन्त्रित करता हूँ कृपया पधारे धन्यवाद

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे...

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु...

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन...