वर्षान्त विशेष लघु श्रृंखला 2016 का फ़िल्म-संगीत भाग-5 रेडियो प्लेबैक इण्डिया' के सभी पाठकों को सुजॉय चटर्जी का प्यार भरा नमस्कार! दोस्तों, देखते ही देखते हम वर्ष 2016 के अन्तिम महीने पर आ गए हैं। कौन कौन सी फ़िल्में बनीं इस साल? उन सभी फ़िल्मों का गीत-संगीत कैसा रहा? ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में अगर आपने इस साल के गीतों को ठीक से सुन नहीं सके या उनके बारे में सोच-विचार करने का समय नहीं निकाल सके, तो कोई बात नहीं। हम इन दिनों हर शनिवार आपके लिए लेकर आ रहे हैं वर्ष 2016 में प्रदर्शित फ़िल्मों के गीत-संगीत का लेखा-जोखा। पिछले सप्ताह तक हम इस श्रृंखला में जनवरी से लेकर सितंबर तक का सफ़र तय कर चुके हैं। और आज हम आ पहुँचे हैं अपनी मंज़िल पर। तो आइए आज इसकी पाँचवीं और अन्तिम कड़ी में चर्चा करें उन फ़िल्मों के गीतों की जो प्रदर्शित हुए अक्टुबर, नवंबर और दिसंबर के महीनों में। गु लज़ार और शंकर-अहसान-लॉय जब किसी फ़िल्म में साथ में काम करते हैं तो जादू तो चल ही जाता है। 7 अक्टुबर को प्रदर्शित फ़िल्म ’मिर्ज़्या’ में भी वह...