सिने पहेली – 87 'सिने पहेली' के सभी प्रतियोगियों औ़र पाठकों को सुजॉय चटर्जी का सप्रेम नमस्कार। दोस्तों, दीपावली के जाते ही मौसम ने जैसे करवट ले ली है। सुबह की नर्म धूप और गुलाबी सर्दी, सुबह का अखबार, गरम चाय का प्याला, शनिवार छुट्टी का दिन, और सामने कप्यूटर पर 'सिने पहेली'। सप्ताहन्त का इससे सुंदर शुरुआत और क्या सकती है भला, है न! चलिये, फिर देर किस बात की, प्रस्तुत करते हैं आज की पहेली... आज की पहेली : अरे दीवानो, ये गाने पहचानो आज आपको पहचानने हैं दो गीत A और B। ये दोनों ही युगल गीत हैं लता जी के। दोनों के पुरुष स्वर अलग हैं। दोनों के गीतकार हैं आनन्द बक्शी और दोनों के ही संगीतकार हैं लक्ष्मीकान्त-प्यारेलाल। A के पुरुष गायक वो हैं जिनके करीयर के शुरुआती दौर में जयदेव और रवीन्द्र जैन जैसे संगीतकारों का योगदान रहा। B के पुरुष गायक वो हैं जो सलमान ख़ान के स्क्रीन वॉयस रह चुके हैं। A के नायक फ़िल्मों में तो नाम नहीं कमा सके, पर टेलीविज़न पर ज़रूर राज किया। A की नायिका भी टेलीविज़न धारावाहिक में दि...