Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Aaj ka Gaana

२७ मार्च- आज का गाना

गाना: आए हो मेरी ज़िंदगी में तुम बहार बन के चित्रपट: राजा हिन्दुस्तानी संगीतकार: नदीम-श्रवण गीतकार: समीर स्वर: अलका याज्ञिक आए हो मेरी ज़िंदगी में तुम बहार बन के मेरे दिल में यूं ही रहना तुम प्यार प्यार बन के आए हो मेरी ज़िंदगी ... आँखों में तुम बसे हो सपने हज़ार बन के मेरे दिल में यूं ... मेरे साथी मेरे साजन मेरे साथ यूं ही चलना बदलेगा रंग ज़माना पर तुम नहीं बदलना मेरी मांग यूं ही भरना तारे हज़ार बन के मेरे दिल में यूं ... गर मैं जो रूठ जाऊं तो तुम मुझे मनाना थामा है हाथ मेरा फिर उम्र भर निभाना मुझे छोड़ के न जाना वादे हज़ार करके मेरे दिल में यूं ...

२६ मार्च- आज का गाना

गाना: ज़िक्र होता है जब क़यामत का  चित्रपट: माय लव संगीतकार: दान सिंह गीतकार: आनन्द बक्शी स्वर: मुकेश  ज़िक्र होता है जब क़यामत का तेरे जलवों की बात होती है तू जो चाहे तो दिन निकलता है तू जो चाहे तो रात होती है ज़िक्र होता है जब ... तुझको देखा है मेरी नज़रों ने तेरी तारीफ़ हो मगर कैसे के बने ये नज़र ज़ुबाँ कैसे के बने ये ज़ुबाँ नज़र कैसे ना ज़ुबाँ को दिखाई देता है ना निग़ाहों से बात होती है ज़िक्र होता है जब ... तू चली आए मुस्कुराती हुई तो बिखर जाएं हर तरफ़ कलियाँ तू चली जाए उठ के पहलू से तो उजड़ जाएं फूलों की गलियाँ जिस तरफ़ होती है नज़र तेरी उस तरफ़ क़ायनात होती है ज़िक्र होता है जब ... तू निग़ाहों से ना पिलाए तो अश्क़ भी पीने वाले पीते हैं वैसे जीने को तो तेरे बिन भी इस ज़माने में लोग जीते हैं ज़िन्दगी तो उसी को कहते हैं जो गुज़र तेरे साथ होती है ज़िक्र होता है जब ...

२५ मार्च- आज का गाना

गाना: आप से प्यार हुआ जाता है... चित्रपट: शमा संगीतकार: गुलाम मोहम्मद गीतकार: कैफी आज़मी स्वर: सुरैया  आप से प्यार हुआ जाता है खेल दुश्वार हुआ जाता है। दिल जो हर क़ैद से घबराता था, घबराता था ख़ुद ही गिरफ़्तार हुआ जाता है। तुमने क्यों प्यार से देखा मुझको - २ दर्द बेज़ार हुआ जाता है। इस तमन्ना में कि तुम दोगे सज़ा, तुम दोगे सज़ा दिल गुनाहग़ार हुआ जाता है।

२४ मार्च- आज का गाना

गाना: बादलों का नाम न हो, अम्बर के गाँवों में.... चित्रपट: थोड़ा सा रूमानी हो जाएँ संगीतकार: भास्कर चंदावरकर गीतकार: कमलेश पाण्डेय स्वर: छाया गांगुली   बादलों का नाम न हो, अम्बर के गाँवों में जलता हो जँगल खुद अपनी छाँव में यही तो है मौसम - २ तुम और हम बादलों के नग़में गुनगुनाएं थोड़ा सा रूमानी हो जाएं। मुश्किल है जीना - २ उम्मीद के बिना थोड़े से सपने सजाएं थोड़ा सा रूमानी हो जाएं थोड़ा सा रूमानी हो जाएं। 

२३ मार्च - आज का गाना

गाना: देस मेरे देस मेरे चित्रपट: द लीजेंड ऑफ भगत सिंह संगीतकार: ए. आर. रहमान गीतकार: समीर स्वर: सुखविंदर सिंह (श्रधान्जली - शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ) देस मेरे देस मेरे मेरी जान है तू -२ देस मेरे देस मेरे मेरी शान है तू -२ मिटाने से नहीं मिटते डराने से नहीं डरते वतन के नाम पे हम सर कटाने से नहीं डरते हज़ारों ख़्वाब रोशन हैं सुलगती सी निगाहों में क़फ़न हम बाँध के निकले हैं आज़ादी की राहों में निशाने पे जो रहते हैं निशाने से नहीं डरते हमारी एक मन्ज़िल है हमारा एक नारा है धरम से जात से ज्यादा हमें ये मुल्क़ प्यारा है हम इस पे ज़िन्दगी अपनी लुटाने से नहीं डरते देस मेरे देस मेरे मेरी जान है तू -२ देस मेरे देस मेरे मेरी शान है तू -२

२२ मार्च- आज का गाना

गाना: कौन दिसा में लेके चला रे बटुहिया चित्रपट: नदिया के पार संगीतकार: रवीन्द्र जैन गीतकार: रवीन्द्र जैन स्वर: हेमलता, जसपाल सिंह कौन दिसा में लेके चला रे बटुहिया \- (३) ठहर ठहर, ये सुहानी सी डगर ज़रा देखन दे, देखन दे मन भरमाये नयना बाँधे ये डगरिया \- (२) कहीं गए जो ठहर, दिन जायेगा गुज़र गाडी हाँकन दे, हाँकन दे, कौन दिसा... पहली बार हम निकले हैं घर से, किसी अंजाने के संग हो अंजाना से पहचान बढ़ेगी तो महक उठेगा तोरा अंग हो महक से तू कहीं बहक न जाना \- (२) न करना मोहे तंग हो, तंग करने का तोसे नाता है गुज़रिया \- (२) हे, ठहर ठहर, ये सुहानी सी डगर ज़रा देखन दे, देखन दे,  कौन दिसा... कितनी दूर अभी कितनी दूर है, ऐ चंदन तोरा गाँव हो कितना अपना लगने लगे जब कोई बुलाये नाम हो नाम न लेतो क्या कहके बुलायें \- (२) कैसे करायें काम हो, साथी मितवा या अनाड़ी कहो गोरिया \- (२) कहीं गये जो ठहर, दिन जायेगा गुज़र गाड़ी हाँकन दे, हाँकन दे,  कौन दिसा... ऐ गुंजा, उस दिन तेरी सखियाँ, करती थीं क्या बात हो? कहतीं थीं तोरे साथ चलन को तो, आगे हम तोरे साथ हो साथ अधूरा तब तक जब

२१ मार्च- आज का गाना

गाना: तुझे जीवन की डोर से, बाँध लिया है, तेरी ज़ुल्म-ओ-सितम चित्रपट: असली नकली संगीतकार: शंकर - जयकिशन गीतकार: हसरत स्वर: रफ़ी , लता रफ़ी: तुझे जीवन की डोर से, बाँध लिया है, बाँध लिया है तेरे ज़ुल्म\-ओ\-सितम, सर आँखों पर लता: मैने बदले में प्यार के, प्यार दिया है, प्यार दिया है तेरी खुशियाँ और गम, सर आँखों पर रफ़ी: तुझे जीवन की ... (अप्सरा कोई आए तो देखूँ नहीं कोई बहकाये हंसके तो बहकूँ नहीं   ) \- २ तोरे मतवारे नैनों ने, जादू किया ओ ... तोरे मतवारे नैनों ने, जादू किया तेरी उल्फ़त सनम सर आँखों पर ... (मेरे जीवन की अनमिट कहानी है तू मेरी तक़दीर और ज़िंदगानी है तू  ) \- २ लिये फ़िरते हैं सबसे छुपाये हुए ओ ... लिये फ़िरते हैं सबसे छुपाये हुए तेरी तसवीर हम सर आँखों पर ... चाँड सूरज भी हैं तेरी परछाइयाँ तुझ से रोशन हुई दिल की गहराइयाँ तेरे चेहरे की झिलमिल से मंज़िल मिली ओ तेरे चेहरे की झिलमिल से मंज़िल मिली ऐसी प्यारी पूनम सर आँखों पर ... (दोनो): तुझे जीवन की डोर से, बाँध लिया है, बाँध लिया है तेरे ज़ुल्मो\-सितम, सर आँखों पर

१५ मार्च- आज का गाना

गाना: आओ हुज़ूर तुमको, सितारों में ले चलूँ चित्रपट: किस्मत संगीतकार: ओ पी नय्यर गीतकार: नूर देवासी स्वर: आशा हमसे रौशन हैं चाँद और तारे हम को दामन समझिये न ग़ैरत का उठ गये हम गर ज़माने से नाम मिट जायेगा मुहब्बत का दिल है नाज़ुक कली से फूलों से यह न टूटे ख़याल रखियेगा और अगर आप से यह टूट गया जान-ए-जां इतना ही समझीयेगा [ंअले वोइचे:] क्या? फिर कोई बाँवरी मुहब्बत की अप्नी ज़ुल्फ़ें नहीं सँवारेगी आरती फिर किसी कन्हैया की कोई राधा नहीं उतारेगी, हिक! आओ हुज़ूर तुमको ... आओ हुज़ूर तुमको, सितारों में ले चलूँ ... हिक! दिल झूम जाए ऐसी, बहारों में ले चलूँ आओ हुज़ूर आओ ... (हमराज़ हमख़याल तो हो, हमनज़र बनो तय होगा ज़िंदगी का सफ़र, हमसफ़र बनो) - २ आ हा हा, ओ ओ, हो हो हो, आ हा आ हा हा, ओ हो हो ... हिक! चाहत के उजले-उजले नज़ारों में ले चलूँ दिल झूम जाए ऐसी, बहारों में ले चलूँ आओ हुज़ूर आओ ... लिख दो किताब-ए-दिल पे कोई, ऐसी दास्तां जिसकी मिसाल दे न सके, सातों आसमां आ हा हा, ओ ओ, हो हो हो, आ हा आ हा हा, ओ हो हो ... हिक! बाहों में बाहें डाले, हज़ारों में ले च

१४ मार्च- आज का गाना

गाना: मेरी भैंस को डंडा क्यों मारा चित्रपट: पगला कहीं का संगीतकार: शंकर जयकिशन गीतकार: हसरत जयपुरी स्वर: मन्ना डे क्यूं मारा -५ क्यूं -६ मेरी भैंस को डंडा मेरी भैंस को डंडा क्यूं मारा वो खेत में चारा चरती थी तेरे बाप का वो क्या करती थी मेरी भैंस को डंडा क्यूं मारा वो खेत में चारा चरती थी तेरे बाप का है वो क्या करती थी मेरी भैंस को डंडा क्यूं मारा वो लड्डू पेड़े खाती है वो पेड़ों पे चढ जाती है वो लड्डू पेड़े खाती है वो पेड़ों पे चढ जाती है ये मच्छर बीन बजाते हैं वो अपना राग सुनाती है वो ठुम्मक ठुम्मक नाचे जब मैं दिल का बजाऊँ मैं दिल का बजाऊँ इकतारा मेरी भैंस को डंडा मेरी भैंस को डंडा क्यूं मारा वो खेत में चारा चरती थी तेरे बाप का है वो क्या करती थी मेरी भैंस को डंडा क्यूं मारा अरे घर का ये इक स्टेशन है और झंडी प्यारी प्यारी है अरे घर का ये इक स्टेशन है और झंडी प्यारी प्यारी है सब हम तो रेल के डिब्बे हैं वो अपनी इंजन गाड़ी है वो गुस्सा जब भी करती है तो बन जाती है तो बन जाती है अंगारा मेरी भैंस को डंडा मेरी भैंस को डंडा क्यूं मारा वो खे

१३ मार्च- आज का गाना

गाना: दर्शन दो घनश्याम नाथ चित्रपट: नरसी भगत संगीतकार: रवी गीतकार: गोपाल दास नेपाली स्वर: हेमंत कुमार, सुधा मल्होत्रा दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी अँखियाँ प्यासी रे .. मंदिर मंदिर मूरत तेरी फिर भी न दीखे सूरत तेरी . युग बीते ना आई मिलन की पूरनमासी रे .. दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरि अँखियाँ प्यासी रे .. द्वार दया का जब तू खोले पंचम सुर में गूंगा बोले . अंधा देखे लंगड़ा चल कर पँहुचे काशी रे .. दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरि अँखियाँ प्यासी रे .. पानी पी कर प्यास बुझाऊँ नैनन को कैसे समजाऊँ . आँख मिचौली छोड़ो अब तो घट घट वासी रे .. दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरि अँखियाँ प्यासी रे ..

१२ मार्च- आज का गाना

गाना: ये आँखें, उफ़ युम्मा! चित्रपट: जब प्यार किसी से होता है संगीतकार: शंकर - जयकिशन गीतकार: हसरत स्वर: रफ़ी, लता रफ़ी: ये आँखें, उफ़ युम्मा! ये सूरत, उफ़ युम्मा! प्यार क्यूँ ना होगा, ये अदायें, उफ़ युम्मा! लता: ये मौसम, उफ़ युम्मा! ये धड़कन, उफ़ युम्मा! कैसे दिल को रोकूँ, कोइ थामें, उफ़ युम्मा! रफ़ी: ये आँखें, उफ़ युम्मा! तुम दिल हो दिलरुबा हो, तुम पर जहाँ फ़िदा हो \- २ हम तो हैं क्या, कुछ भी नहीं तुम सा हसीन कोई नहीं, तुम तो चांद का टुकड़ा हो ये शोखी, उफ़ युम्मा! ये शरारत, उफ़ युम्मा! प्यार क्यूँ ना होगा, ये अदायें, उफ़ युम्मा! ये आँखें, उफ़ युम्मा! लता: कब तक रहूँ छुपाये, सीने में आग, हाय \- २ जलने लगा ये सारा बदन समझो ज़रा ये दिल की अगन तुम जो मिलो चैन आ जाये ये उमंगें, उफ़ युम्मा! ये तरंगें, उफ़ युम्मा! कैसे दिल को रोकूँ, कोई थामें, उफ़ युम्मा!

११ मार्च- आज का गाना

गाना: हाल\-ए\-दिल हमा चित्रपट: श्रीमान सत्यवादी संगीतकार: दत्ताराम गीतकार: हसरत जयपुरी स्वर: मुकेश हाल\-ए\-दिल हमारा, जाने न बेवफ़ा ये ज़माना ज़माना \- २ सुनो दुनिया वालों आएगा लौट के दिन सुहाना सुहाना हाले\-ए\-दिल हमारा एक दिन दुनिया बदलकर रास्ते पे आएगी आज ठुकराती है हमको कल मगर शर्माएगी बात को तुम मान लो अरे जान लो भैया हाल\-ए\-दिल हमारा ... दाग हैं दिल पर हज़ारों हम तो फिर भी शाद हैं आस के दीपक जलाये देख लो आबाद हैं तीर दुनिया के सहे पर खुश रहे भैया हाल\-ए\-दिल हमारा ... झूठ की मंज़िल पे यारों हम ना हर्गिज़ जायेंगे हम ज़मीं की खाक सही आसमां पर छाएंगे क्यूं भला दबकर रहें डरते नहीं भैया हाल\-ए\-दिल हमारा, जाने न बेवफ़ा ये ज़माना ज़माना सुनो दुनिया वालों आयेगा लौट के दिन सुहाना सुहाना हाल\-ए\-दिल हमारा

१० मार्च- आज का गाना

गाना: जीना यहाँ मरना यहाँ चित्रपट: मेरा नाम जोकर संगीतकार: शंकर - जयकिशन गीतकार: शैलन्द्र स्वर: मुकेश जीना यहाँ मरना यहाँ इसके सिवा जाना कहाँ जी चाहे जब हमको आवाज़ दो हम हैं वहीं हम थे जहाँ जीना यहाँ मरना यहाँ ... कल खेल में हम हों न हों गर्दिश में तारे रहेंगे सदा भूलोगे तुम, भूलेंगे वो पर हम तुम्हारे रहेंगे सदा होंगे यहीं अपने निशाँ इसके सिवा जाना कहाँ जीना यहाँ मरना यहाँ ... ये मेरा गीत जीवन संगीत कल भी कोई दोहरायेगा जग को हँसाने बहरूपिया रूप बदल फिर आयेगा स्वर्ग यहीं नर्क यहाँ इसके सिवा जाना कहाँ जीना यहाँ मरना यहाँ ...

९ मार्च- आज का गाना

गाना: लो आ गयी उनकी याद् चित्रपट: दो बदन संगीतकार: रवी गीतकार: शकिल बदायुनी स्वर: लता मंगेशकर लो आ गयी उनकी याद्, वो नहीं आए दिल उनको ढूंढता है, गम का सिंगार कर के आंखे भी रक गयी है, अब इंतजार कर के एक आस रह गयी है, वो भी ना टूट जाए रोती हैं आज हम पर, तनहाईयां हमारी वो भी ना पाए शायद्, परछाईयां हमारी बढते ही जा रहे है, मायूसीयों के साये लौ थरथरा रही है, अब शम-ए-जिंद्गी की उजडी हुयी मोहब्बत, मेहमां हैं दो घडी के मर कर ही अब मिलेंगे, जी कर तो मिल ना

८ मार्च - आज का गाना

गाना:  होली आयी रे कन्हाई, होली आयी रे चित्रपट: मदर इंडिया संगीतकार: नौशाद अली गीतकार: शकील बदायूंनी गायिका: शमशाद बेगम और साथी श : होली आयी रे कन्हाई, होली आयी रे       होली आयी रे कन्हाई       रंग छलके सुना दे ज़रा बांसरी को (स्त्री) : होली आयी रे कन्हाई              रंग छलके सुना दे ज़रा बांसरी को (पु) : होली आयी रे, आयी रे, होली आयी रे श : बरसे गुलाल रंग मोरे आंगनवा       अपने ही रंग में रंग दे मोहे सजनवा को (पु) : हो देखो नाचे मोरा मनवा को (स्त्री) : बरसे गुलाल रंग मोरे आंगनवा, जी मोरे आंगनवा              अपने ही रंग में रंग दे मोहे सजनवा श : तोरे कारन घरसे आई, तोरे कारन हो       तोरे कारन घरसे आई       हूँ निकलके सुना दे ज़रा बांसरी को (स्त्री) : होली आयी रे कन्हाई              रंग छलके सुना दे ज़रा बांसरी को (पु) : होली आयी रे, आयी रे, होली आयी रे श : छुटे ना रंग ऐसी रंग दे चुनरिया       धोबन ये धोये चाहे सारी उमरिया को (पु) : हो मन को रंग देगा साँवरिया को (स्त्री) : छुटे ना रंग ऐसी रंग दे चुनरिया, जी              रंग दे चुनरिया            

७ मार्च- आज का गाना

गाना: आये हैं दूर से, मिलने हज़ूर से चित्रपट: तुमसा नहीं देखा संगीतकार: ओ. पी. नय्यर गीतकार: मजरूह सुलतान पुरी स्वर: रफ़ी, आशा आशा: आए हैं दूर से, मिलने हज़ूर से ऐसे भी चुप न रहिये, कहिये जी कुछ तो कहिये दिन है के रात है रफ़ी: हाय ... तुमसे मेहमान क्या, मुझपे अहसान क्या लाखों ही ज़ुल्फ़ों वाले, आती हैं घेरा डाले मेरी क्या बात है आशा: आये हैं दूर से ... उठ के तो देखिये, कैसी फ़िज़ा है शरमाना छोड़िये, ये क्या अदा है रफ़ी: तौबा ये क्या फ़रमाया मैं तो यूँ ही शरमाया मेरी क्या बात है आशा: आये हैं दूर से ... रफ़ी: ओ ओ ओ ... तुमसे मेहमान का ... दिखती है रोज़ ही, ऐसी फ़िज़ाएं मुखड़े के सामने, काली घटाएं आशा: कोई चल जाए जादू, फिर हम पूछेंगे बाबू दिन है के रात है ... रफ़ी: ओ ओ ओ ... तुमसे मेहमान का ... आशा: आ आ आ ... आये हैं दूर से ...

६ मार्च- आज का गाना

गाना: अंधे जहान के अंधे रास्ते चित्रपट: पतिता संगीतकार: शंकर - जयकिशन गीतकार: शैलेन्द्र स्वर: तलत महमूद अंधे जहान के अंधे रास्ते, जाएं तो जाएं कहाँ दुनिया तो दुनिया, तू भी पराया, हम यहाँ ना वहाँ जीने की चाहत नहीं, मर के भी राहत नहीं इस पार आँसू, उस पार आहें, दिल मेरा बेज़ुबां अंधे जहान के ... हम को न कोई बुलाए, ना कोई पलकें बिछाए ऐ ग़म के मारों, मंज़िल वहीं है, दम ये टूटे जहाँ अंधे जहान के ... आग़ाज़ के दिन तेरा अंजाम तय हो चुका जलते रहें हैं, जलते रहेंगे, ये ज़मीं आसमां अंधे जहान के ...

५ मार्च- आज का गाना

गाना: प्यार कर ले नहीं तो फांसी चढ़ जाएगा चित्रपट: जिस देश में गंगा बहती है संगीतकार: शंकर जयकिशन गीतकार: शैलेन्द्र स्वर: मुकेश ( प्यार कर ले ) -२ नहीं तो फांसी चढ़ जाएगा प्यार कर ले नहीं तो फांसी चढ़ जाएगा -३ ( यार कर ले ) -२ नहीं तो यूँ ही मर जाएगा प्यार कर ले ... जीते हारे सैकड़ों तीर से तलवार से -२ मेरे साथ मुस्करा दिल तो जीत प्यार से विचार कर ले नहीं तो पीछे पछताएगा प्यार कर ले ... चोरी करी चोर बना रोज़ कोई घात है आज तेरी ज़िन्दगी जैसे काली रात है -२ प्यार कर ले नहीं तो चक्कर पड़ जाएगा प्यार कर ले ...

४ मार्च - आज का गाना

गाना: हाँ दीवाना हूँ मैं चित्रपट: सारंगा संगीतकार: सरदार मलिक गीतकार: भरत व्यास स्वर: मुकेश हाँ दीवाना हूँ मैं - 2 गम का मारा हुआ इक बेगाना हूँ मैं हाँ दीवाना हूँ मैं मांगी खुशियाँ मगर गम प्यार मिला में दर्द ही भर दिया दिल के हर तार में आज कोई नहीं मेरा संसार में छोड़ कर चल दिए मुझको मझदार में हाय तीर - ए - नज़र का निशाना हूँ मैं हाँ दीवाना हूँ मैं मैं किसी का नहीं कोई मेरा नहीं इस जहाँ में कहीं भी बसेरा नहीं मेरे दिल का कहीं भी अँधेरा नहीं मेरे इस शाम का है सवेरा नहीं हाय भुला हुआ एक फ़साना हूँ मैं हाँ दीवाना हूँ मैं

३ मार्च - आज का गाना

गाना:  हम जो चलने लगे चित्रपट: जब वी मेट संगीतकार: प्रीतम चक्रवर्ती गीतकार: इर्शाद कामिल स्वर: शान और उस्ताद सुल्तान खान हम जो चलने लगे चलने लगे हैं ये रास्ते हाँ...हाँ... मंजिल से बेहतर लगने लगे हैं ये रास्ते - 2 आओ खो जाये हम हो जाये हम यूँ लापता आओ मीलों चलें जहा कहाँ ना हो पता हम जो चलने लगे चलने लगे हैं ये रास्ते हाँ...हाँ... मंजिल से बेहतर लगने लगे हैं ये रास्ते बैठे बैठे ऐसे कैसे कोई रास्ता नया सा मिले तू भी चले मैं भी चलूँ होंगे कम ये तभी फासले -2 आओ तेरा मेरा ना हो किसी से वास्ता आओ मिलो चले जाना कहाँ ना हो पता हम जो चलने लगे चलने लगे हैं ये रास्ते हाँ...हाँ... मंजिल से बेहतर लगने लगे हैं ये रास्ते आँखें खोले नींदें बोले जाने कैसी जगी बेखुदी यहाँ वहाँ देखो कहाँ लेके जाने लगी बेखुदी -2 आओ मिल जाये ना होगा जहाँ पे रास्ता आओ मीलो चलें जाना कहाँ ना हो पता हम जो चलने लगे चलने लगे हैं ये रास्ते हाँ...हाँ... मंजिल से बेहतर लगने लगे हैं ये रास्ते