Skip to main content

राग आसावरी : SWARGOSHTHI – 496 : RAG ASAVARI

 




स्वरगोष्ठी – 496 में आज 

देशभक्ति गीतों में शास्त्रीय राग – 1 

जब सी. रामचन्द्र ने "ऐ मेरे वतन के लोगों" के लिए चुना राग आसावरी को 




कवि प्रदीप, लता मंगेशकर, सी. रामचन्द्र
“रेडियो प्लेबैक इण्डिया” के साप्ताहिक स्तम्भ "स्वरगोष्ठी" के मंच पर मैं सुजॉय चटर्जी, आप सब संगीत प्रेमियों का हार्दिक स्वागत करता हूँ। आज मुझे यह अंक लिखते हुए प्रसन्नता कम और दु:ख अधिक हो रहा है। हम सब के चहेते कृष्णमोहन जी के अचानक चले जाने के बाद जैसे ’स्वरगोष्ठी’ का स्वर ही मूक हो गया है। समूचे हिन्दी ब्लॉग जगत में कृष्णमोहन मिश्र जी जैसा शास्त्रीय, उपशास्त्रीय और लोक संगीत विषयों पर नियमित स्तम्भ लिखने वाला और कोई दूसरा मौजूद नहीं रहा। उनकी इसी बेजोड़ प्रतिभा, नियमितता, लगन और अनुशासन की वजह से ’स्वरगोष्ठी’ का स्तर दिन प्रतिदिन ऊँचा उठता चला गया। आज उनके जाने के बाद यहाँ कोई नहीं जो उनके जैसे स्तर का लेख लिख सके। इसी कारण से ’रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ की टीम ने यह निर्णय लिया था कि कृष्णमोहन जी के साथ ’स्वरगोष्ठी’ का सफ़र भी समाप्त कर दिया जाए। पर हमें बार-बार कृष्णमोहन जी के साथ वह अन्तिम टेलीफ़ोनिक बातचीत याद आ रही थी जिसमें वे ’स्वरगोष्ठी’ के दस वर्ष और 500 अंक पूरे होने पर बहुत उत्साहित सुनाई दे रहे थे। ऐसे में 495-वे अंक पर इस श्रृंखला को समाप्त करके उनके 500 अंक पूर्ति के सपने को तोड़ देना हमें अनुचित लगा। यही नहीं, जिस श्रृंखला को वे 31-वें अंक से लगातार, बिना किसी रुकावट के, 495 अंक तक लेकर आए, उनके प्रति हमारा यह कर्तव्य बन जाता है कि किसी रिले-रेस की तरह, बैटन को उनके हाथ से अपने हाथ में लेकर उनकी दौड़ को आगे बढ़ाएँ। और तो और, कृष्णमोहन जी ने ’स्वरगोष्ठी’ की अपनी अन्तिम कड़ी (अंक-495) में इस श्रृंखला की दस वर्ष पूर्ति के उपलक्ष्य पर इसका जो इतिहास बयाँ किया है, उसमें उन्होंने मेरा नाम कम से कम  छ: बार लिया है। उनके इस अत्यन्त विनयी आचरण की उपेक्षा करना असम्भव है। 
कृष्णमोहन जी जैसा शास्त्रीय संगीत और लेखन शैली व भाषा पर दखल हमारा नहीं है और ना ही हम उनके जैसा लिख सकते हैं। उनकी अनुपस्थिति में 500-वें अंक तक ’स्वरगोष्ठी’ के सफ़र को जारी रखने का हमारा उद्देश्य केवल उन्हें श्रद्धांजलि देना है। हम आशा करते हैं कि हमारे इस उद्देश्य को सफल बनाने में आप सभी श्रोता-पाठकों का भरपूर साथ व सहयोग हमें मिलेगा, और कृष्णमोहन जी की छत्रछाया के अभाव में हमसे जो भूल-चूक हो जाए, उन्हें आप क्षमा कर देंगे। इसी उम्म्मीद के साथ आइए जारी रखें ’स्वरगोष्ठी’ का सफ़र।

मित्रों, जनवरी का महीना कई कारणों से महत्वपूर्ण है। यह कई त्योहारों का महीना है। मकर संक्रान्ति, माघ बिहु, लोहड़ी, पोंगल, गंगा सागर जैसे त्योहार तो हैं ही, साथ ही हमारा राष्ट्रीय पर्व ’गणतंत्र दिवस’ भी इसी महीने आता है। तो क्यों ना इसी को ध्यान में रखते हुए देशभक्ति गीतों पर एक श्रृंखला प्रस्तुत की जाए जिसमें कुछ अत्यन्त लोकप्रिय देशभक्ति गीतों में प्रयुक्त रागों पर नज़र डाले जाएँ! तो आइए शुरू करते हैं ’स्वरगोष्ठी’ पर आज से एक नई श्रृंखला - ’देशभक्ति गीतों में शास्त्रीय राग’। आज इसकी पहली कड़ी में प्रस्तुत है कालजयी देशभक्ति रचना "ऐ मेरे वतन के लोगों" से जुड़ी कुछ रोचक बातें और इस गीत में प्रयोग होने वाले राग आसावरी से सम्बन्धित संक्षिप्त जानकारी।


27 जनवरी 1963, नेशनल स्टेडियम, नई दिल्ली - पंडित नेहरु के साथ लता मंगेशकर
’स्वरगोष्ठी’ की नई श्रृंखला
 “देशभक्ति गीतों में शास्त्रीय राग” की पहली कड़ी में सुजॉय चटर्जी और “रेडियो प्लेबैक इ
ण्डिया” परिवार की ओर से आपका हार्दिक स्वागत है। इस श्रृंखला में हम आने वाले सप्ताहों में कुछ ऐसे लोकप्रिय देशभक्ति गीतों की चर्चा करेंगे जो किसी न किसी शास्त्रीय राग पर आधारित हैं। आज इसकी पहली कड़ी के लिए हमने जो गीत चुना है, वह किसी तार्रुफ़ का मोहताज नहीं। कवि प्रदीप का लिखा, सी. रामचन्द्र का संगीतबद्ध किया हुआ और लता मंगेशकर द्वारा 27 जनवरी 1963 को पहली बार नई दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में गाया हुआ यह गीत है "ऐ मेरे वतन के लोगों, ज़रा आँख में भर लो पानी, जो शहीद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो क़ुर्बानी"। यह गीत और इस गीत से जुड़ी तमाम बातें आज इतिहास बन चुकी हैं जो सभी जानते हैं। इसलिए हम इस गीत से जुड़ी बस दो-चार तथ्य आपके साथ साझा करने जा रहे हैं, हो सकता है कि ये बातें आपको मालूम ना हो। भारत-चीन युद्ध में चीन से परास्त होना किसी भी भारतीय के गले नहीं उतर रहा था और इनमें राष्ट्रवादी कवि प्रदीप भी शामिल थे। इसी बात से विक्षुब्ध होकर 1962 के दिसम्बर की एक शाम कवि प्रदीप बम्बई के माहिम की सड़कों पर टहल रहे थे। उन्होंने इधर-उधर देखा, वे कुछ लिखना चाह रहे थे पर उनके पास का न काग़ज़ था ना कलम। जब वहाँ से गुज़रने वाले किसी भी व्यक्ति से उन्हें कागज़ नसीब नहीं हुई, तब आख़िरकार उन्होंने एक पान बेचने वाले से सिगरेट की ख़ाली पैकिट ली और पास खड़े एक आदमी से कलम लेकर और सिगरेट की उस ख़ाली पैकिट को खोल कर उस पर लिख डाला बस एक पंक्ति - "जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो क़ुर्बानी"। फिर घर वापस आकर देर रात तक उन्होंने पूरा गीत लिख डाला। "ऐ मेरे वतन के लोगों" का संगीतकार सी. रामचन्द्र द्वारा संगीतबद्ध होना, लता जी के साथ उनके अन-बन के बावजूद कवि प्रदीप द्वारा दोनों में सुलह होना, आशा भोसले का गीत में शुरू-शुरू में शामिल होना और फिर बाद में रिहर्सल के दौरान निकल भी जाना, ऐसी कई बातें सुनने को मिलती हैं जिनकी ठीक-ठीक पुष्टि हो पाना सम्भव नहीं। पर हाल ही में पार्श्वगायिका उषा तिमोथी ने एक बहुत बड़ा ख़ुलासा किया है जिसे नज़रंदाज़ नहीं किया जा सकता। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह लिखा है कि "ऐ मेरे वतन के लोगों" गीत के तैयार होने के बाद और लता जी द्वारा नई दिल्ली में 27 जनवरी 1963 के दिन गाये जाने से पहले उन्होंने स्वयम् महेन्द्र कपूर के साथ मिल कर इस गीत को गुजरात के एक स्टेज शो में संगीतकार सी. रामचन्द्र के निर्देशन में गाया था। इस तरह से यह अत्यन्त महत्वपूर्ण तथ्य है कि इस कालजयी रचना को मंच पर पहली बार लता मंगेशकर ने नहीं बल्कि उषा तिमोथी ने गाया था। उषा जी ने उस जलसे का चित्र भी अपने फ़ेसबूक पृष्ठ पर साझा किया है।

लता और सी. रामचन्द्र
अब आते हैं "ऐ मेरे वतन के लोगों" गीत की संगीत संरचना पर। इस गीत के संगीत को तैयार करते हुए सी. रामचन्द्र ने इसमें देशभक्ति की कोई कोमल छटा नहीं बिखेरी, बल्कि इस गीत को राग आसावरी के सशक्त सुरों में पिरो कर ऐसी दिल छू लेने वाली धुनें तैयार की हैं कि जिन्हें जब भी हम सुनते हैं, रोंगटे तो खड़े होते ही हैं, आँखें भी नम हुए बिना नहीं रह पातीं। राग आसावरी में निबद्ध इस गीत का संगीत संयोजन बिलकुल सरल और सीधा है। इसमें शास्त्रीय संगीत गायन की कठिन हरकतें नहीं है, बल्कि हर अन्तरे के लिए राग की एक अलग प्रगति होती चली जाती है, और यही इस गीत की ख़ासियत है जो इसके साथ सुनने वाले को बह जाने और गीत समाप्त होने तक इसकी तरफ़ खींचे रखने पर मजबूर करती है। इस गीत के अन्तरों को ध्यानपूर्वक सुनने पर इसके chord progression का आभास होता है। कुछ एक अपवादों को छोड़ कर, आम तौर पर किसी गीत के सभी अन्तरों के उतार-चढ़ाव एक जैसे ही होते हैं, पर इस गीत के चार अन्तरों को चार अलग तरीके से आसावरी के सुरों में ढाला गया है। 
"जब घायल हुआ हिमालय, ख़तरे में पड़ी आज़ादी" से शुरू होकर "जब देश में थी दीवाली, वो खेल रहे थे होली", फिर उसके बाद "कोई सिख कोई जाट मराठा, कोई गुर्खा कोई मद्रासी" और अन्त में "थी ख़ून से लथपथ काया, फिर भी बन्दूक उठा के", हर एक अन्तरे की पंक्तियों का उतार-चढ़ाव और गायन शैली उन पंक्तियों के भाव के अनुसार रखा गया है। जब लता जी ऊँची पट्टी पर गाती हैं "ख़ुश रहना देश के प्यारों, अब हम तो सफ़र करते हैं", यह जैसे कलेजा चीर कर रख देती है। कवि प्रदीप के इन अनमोल बोलों को सी. रामचन्द्र की धुनों ने उचित सम्मान दिया है। शब्द और धुन जैसे आपस में मिल कर एकाकार हो गए हों, और उस पर लता जी का मनमोहक गायन इस गीत को पूर्णता प्रदान करती है। राग आसावरी पर आधारित कुछ अन्य प्रचलित हिन्दी फ़िल्मी गीत हैं "चले जाना नहीं नैना मिलाके हाय संइया बेदर्दी" (बड़ी बहन, 1949), "जादू तेरी नज़र, ख़ुशबू तेरा बदन" (डर, 1993), "लो आ गई उनकी याद, वो नहीं आए" (दो बदन, 1966), "मुझे गले से लगा लो बहुत उदास हूँ मैं" (आज और कल, 1963) और "पिया ते कहाँ", (तूफ़ान और दीया, 1956)। फ़िल्हाल आइए लता मंगेशकर की आवाज़ में सुनते हैं "ऐ मेरे वतन के लोगों"। 



गीत : “ऐ मेरे वतन के लोगों...” : गायिका : लता मंगेशकर


आसावरी राग भी है और थाट भी। इस थाट के स्वर होते हैं- सा, रे, ग॒(कोमल), म, प ध॒,(कोमल), नि॒(कोमल) अर्थात आसावरी थाट में गान्धार, धैवत और निषाद स्वर कोमल तथा शेष स्वर शुद्ध प्रयोग किये जाते हैं। आसावरी थाट का जनक अथवा आश्रय राग आसावरी ही कहलाता है। राग आसावरी के आरोह में पाँच स्वर और अवरोह में सात स्वरों का उपयोग किया जाता है। अर्थात यह औडव-सम्पूर्ण जाति का राग है। इस राग के आरोह में सा, रे, म, प, ध(कोमल), सां तथा अवरोह में; सां,नि(कोमल),ध(कोमल),म, प, ध(कोमल), म, प, ग(कोमल), रे, सा, स्वरों का प्रयोग किया जाता है। अर्थात आरोह में गान्धार और निषाद स्वर वर्जित होता है। इस राग का वादी स्वर धैवत और संवादी स्वर गान्धार होता है। दिन के दूसरे प्रहर में इस राग का गायन-वादन सार्थक अनुभूति कराता है। परम्परागत रूप से सूर्योदय के बाद गाये-बजाए जाने वाले इस राग में तीन कोमल स्वर, गान्धार, धैवत और निषाद का प्रयोग किया जाता है। शेष सभी स्वर शुद्ध प्रयोग होते हैं। जब कोई संगीतज्ञ इस राग में शुद्ध ऋषभ के स्थान पर कोमल ऋषभ प्रयोग करते हैं तो इसे राग कोमल ऋषभ आसावरी कहा जाता है। लीजिए बांसुरी पर सुनिए पंडित हरि प्रसाद चौरसिया द्वारा बजाया हुआ राग कोमल ऋषभ आसावरी, जिसे हमने चुना है ’The Raaga Guide' ऐल्बम से। आप यह सुमधुर रचना सुनिए और हमें आज की इस कड़ी को यहीं विराम देने की अनुमति दीजिए। 




राग  कोमल ऋषभ आसावरी : बांसुरी : पंडित हरि प्रसाद चौरसिया


संगीत पहेली के महाविजेताओं से क्षमा याचना

"स्वरगोष्ठी" के 495 और 496 वें अंक में वर्ष 2020 के महाविजेताओं के नामों की घोषणा के साथ-साथ महाविजेताओं की प्रस्तुतियाँ सम्मिलित की जानी थीं। अंक 495 में चौथे और पाँचवें महाविजेताओं की घोषणा भी हो चुकी थी। परन्तु कृष्णमोहन मिश्र जी के अचानक निधन की वजह से पहले, दूसरे और तीसरे महाविजेताओं के नाम अज्ञात् ही रह गए। पूरे वर्ष में पूछी गईं पहेलियों के सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों की तालिका और आंकड़ें कृष्णमोहन जी के कम्प्युटर पर होने की वजह से ’रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ टीम इन्हें प्राप्त नहीं कर पायी है। अत: हमें खेद है कि हम वर्ष 2020 के प्रथम तीन महाविजेताओं के नामों की घोषणा कर पाने में असमर्थ हैं। आशा है आप सभी हमारी विवशता को समझेंगे और हमें इस बात के लिए क्षमा करेंगे। 


संवाद

मित्रों, इन दिनों हम सब भारतवासी, प्रत्येक नागरिक को कोरोना वायरस से मुक्त करने के लिए प्रयत्नशील हैं। देश के कुछ स्थानों पर अचानक इस वायरस का प्रकोप इन दिनों बढ़ गया है। अप सब सतर्कता बरतें। संक्रमित होने वालों के स्वस्थ होने का प्रतिशत निरन्तर बढ़ रहा है। परन्तु अभी भी हमें पर्याप्त सतर्कता बरतनी है। विश्वास कीजिए, हमारे इस सतर्कता अभियान से कोरोना वायरस पराजित होगा। आप सब से अनुरोध है कि प्रत्येक स्थिति में चिकित्सकीय और शासकीय निर्देशों का पालन करें और अपने घर में सुरक्षित रहें। इस बीच शास्त्रीय संगीत का श्रवण करें और अनेक प्रकार के मानसिक और शारीरिक व्याधियों से स्वयं को मुक्त रखें। विद्वानों ने इसे “नाद योग पद्धति” कहा है। “स्वरगोष्ठी” की नई-पुरानी श्रृंखलाएँ सुने और पढ़ें। साथ ही अपनी प्रतिक्रिया से हमें अवगत भी कराएँ। 


अपनी बात

कुछ तकनीकी समस्या के कारण हम अपने फेसबुक के मित्र समूह के साथ “स्वरगोष्ठी” का लिंक साझा नहीं कर पा रहे हैं। सभी संगीत अनुरागियों से अनुरोध है कि हमारी वेबसाइट http://radioplaybackindia.com अथवा http://radioplaybackindia.blogspot.com पर क्लिक करके हमारे सभी साप्ताहिक स्तम्भों का अवलोकन करते रहें। “स्वरगोष्ठी” के वेब पेज के दाहिनी ओर निर्धारित स्थान पर अपना ई-मेल आईडी अंकित कर आप हमारे सभी पोस्ट के लिंक को नियमित रूप से अपने ई-मेल पर प्राप्त कर सकते है। “स्वरगोष्ठी” की पिछली कड़ियों के बारे में हमें अनेक पाठकों की प्रतिक्रिया लगातार मिल रही है। हमें विश्वास है कि हमारे अन्य पाठक भी “स्वरगोष्ठी” के प्रत्येक अंक का अवलोकन करते रहेंगे और अपनी प्रतिक्रिया हमें भेजते रहेंगे। आज के इस अंक अथवा श्रृंखला के बारे में यदि आपको कुछ कहना हो तो हमें अवश्य लिखें। यदि आपका कोई सुझाव या अनुरोध हो तो हमें soojoi_india@yahoo.co.in अथवा sajeevsarathie@gmail.com पर अवश्य लिखिए। अगले अंक में रविवार को प्रातः सात बजे “स्वरगोष्ठी” के इसी मंच पर हम एक बार फिर संगीत के सभी अनुरागियों का स्वागत करेंगे। 


कृष्णमोहन मिश्र जी की पुण्य स्मृति को समर्पित
प्रस्तुति : सुजॉय चटर्जी   

रेडियो प्लेबैक इण्डिया 
राग आसावरी : SWARGOSHTHI – 496 : RAG ASAVARI : 10 जनवरी, 2021 



Comments

Reetesh Khare said…
सुजॉय दा, लेख पूरा नहीं पढ़ पा रहा हूँ, मगर प्राक्कथन पढ़ के ही द्रवित हो गया मन। निःसन्देह बहुत ही हॄदयस्पर्शी श्रद्धाजंलि है यह और असीम आदर दिवंगत विभूति के लिये।
स्वरगोष्ठी के लक्ष्य की तरफ़ अग्रसर रहने की बधाई। जल्द ही लेख पूरा पढ़ूंगा और फिर सम्भवतः दूजी टिप्पणी लिखूँ।
स्वरगोष्ठी के तनाम सुधि पाठकों को और प्लेबैक इंडिया के गणमान्य कर्णधारों, सदस्यों को सादर अभिवादन।
मिश्रा जी की कमी को तो पूरा नहीं किया जा सकता और न ही उन्हें कभी भुलाया जा सकता है, लेकिन उनके अधूरे रह गए कार्य को आगे बढ़ाने का जो दायित्व सुजॉय ने अपने कंधों पर लिया है, उसका निर्वहन करने में वो पूरी तरह सफल रहे हैं। सुजॉय को बधाई और शुभकामनाएं।
Sujoy Chatterjee said…
बहुत बहुत धन्यवाद शिशिर जी!

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे...

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन...

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु...