Skip to main content

तितली परी (Titali Pari)

आज से हिन्द-युग्म अपने आवाज़-मंच पर एक नई शुरूआत कर रहा है। अभी तक हम कहानियों का पॉडकास्ट, कविताओं का पॉडकास्ट, संगीतबद्ध गीतों का पॉडकास्ट प्रकाशित करता रहा था। लेकिन इस बार हम बाल साहित्य का पॉडकास्ट आरम्भ कर रहे हैं। बाल-उद्यान पर प्रकाशित बाल-रचनाओं (कविता, कहानी, ज्ञानवर्धक लेख आदि) को एक-एक करके नियमित रूप से मीनाक्षी 'मीनू' अपनी आवाज़ देंगी।

आज हम बच्चों के लिए पहले पॉडकास्ट के रूप में कवि कुलवंत सिंह की कविता 'तितली परी' का पॉडकास्ट लेकर आये हैं। मीनाक्षी 'मीनू' और हिन्द-युग्म का यह प्रयास आपको कितना पसंद आया, यह तो आपकी प्रतिक्रियाओं से पता चलेगा।

नीचे ले प्लेयर से सुनें.

(प्लेयर पर एक बार क्लिक करें, कंट्रोल सक्रिय करें फ़िर 'प्ले' पर क्लिक करें।)



यदि आप इस पॉडकास्ट को नहीं सुन पा रहे हैं तो नीचे दिये गये लिंकों से डाऊनलोड कर लें (ऑडियो फ़ाइल तीन अलग-अलग फ़ॉरमेट में है, अपनी सुविधानुसार कोई एक फ़ॉरमेट चुनें)

VBR MP3
64Kbps MP3
Ogg Vorbis

Comments

seema sachdeva said…
titali pari kavita padhane me jitani achchi lagi utani hi sunane me bhi , vaise isme geyata ka gun bhi hai agar ise lay se gaaya jaata to aur achcha lagata .fir bhi yah paratham pryaas bahut achcha laga.badhaai.....seema sachdev
पसंद आया!!
मीनाक्षी जी, ये काम बहुत अच्छा हो गया है। कईं बच्चे जो छोटे हैं इसलिये पढ़ नहीं पाते, उनके लिये इस तरह से आवाज़ के माध्यम से कविता का पाठ निश्चित ही उन्हें उत्साहित करेगा। और ये प्रयोग उनमें सुनने के प्रति ध्यान केंद्रित करना भी सिखायेगा। विद्यालयों में भी इसका प्रयोग किया जा सकता है। हो सकता है कि युग्म के माध्यम से ही तरह तरह की कवितायें स्कूलों तक पहुँच जायें या फिर आकाशवाणी पर बच्चों के कार्यक्रमों में। सुनीता जी, आप इस विषय में अपने विचार दें।
Divya Prakash said…
बहुत अच्छा मीनाक्षीजी , जिस लहजे मैं आपने कविता सुनाई उससे ऐसा लगा की फ़िर से बच्चे हो जाएं | बहुत ही सराहनीय प्रयास है और "तपन जी " ने सही कहा इस तरह के प्रयोग आज की शिक्षा मैं बहुत जरुरी हो गए हैं | उम्मीद करता हूँ आगे भी आपकी आवाज़ यूं ही नई कवितायेँ कहती रहेगी | वैसे भी बच्चो के साहित्य के नाम पर अभी भी हमें पंचतंत्र और कुछ पुरानी कहानिया ही यद् आती है ,इस तरह हम नए साहित्य को नई दिशा देने की तरफ़ कदम बढ़ा रहे हैं ....कुलवंत जी को भी बहुत बहुत साधुवाद
दिव्य प्रकाश
आपकी आवाज़ बहुत अच्छी है मीनाक्षी जी, बच्चों को बहुत भाएगी, कुलवंत जी की रचना भी मधुर है, एक अच्छी शुरुवात, बहुत बहुत शुभकामनाएं
यह तो बहुत ही सुंदर कोशिश है ..बच्चे इस माध्यम से जल्दी किसी भी चीज को सीख जाते हैं ..बहुत ही सुंदर और काबिले तारीफ प्रयास है यह ...कुलवंत जी की कविता और मीनाक्षी जी की आवाज़ दोनों ही बहुत पसन्द आए ..आगे के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई !!

रंजू
इस शानदार प्रस्तुति के लिए कवि कुलवंत, मीनू जी और हिंद युग्म के समेकित प्रयास को सदर नमन ! शब्दों की समीक्षा तो पहले ही हो चुकी है, यहाँ सर्वाधिक प्रशंश्नीय है, कविता की प्रकृति के अनुरूप मीनू जी की बाल सुलभ आवाज़. छंद में कहीं कहीं खिचाव और कहीं संकुचन है किंतु कलकंठी स्वरदात्री ने अपने सुमधुर स्वर से इस कमी का सम्यक निर्वाह करते हुए इस प्रस्तुति को सहज ही मनोरम बना दिया है ! हिंद युग्म का यह प्रयास वस्तुतः सराहनीय है क्योंकि बच्चों के लिए यह बहुत जरूरी था ! सधन्यवाद !
अच्छा प्रयास ..........
achchha prayaas.
badhayee.
sorry for writing in english--

Meenu ji ,sorry to criticise few points--
-please correct pronounciation of urdu word-gham --which u say 'gam''in recited poem.

and in the end you were sounding like trying to finish poem fast.

sach kahun it was sounding just like a --teacher reading a poem in a class.
--childrens poems recitation need to be more interactive and friendly----very sorry to comment but these are my views.
Meenakshi said…
हिन्द-युग्म में पहले प्रयास को सराहने के लिए आप सबका धन्यवाद. मैने उसी अन्दाज़ में ही बोलना चाहा जिस अन्दाज़ में बच्चों को हिन्दी कविता की प्रतियोगिता के लिए सहायता चाहिए होती है
13 साल के अध्यापन का अनुभव बच्चों के पास क्लास रूम में पहुँचा ही देता है.
जहाँ तक उच्चारण की बात है..ग़म , क़रार जैसे शब्द न बोल पाने के कारण अपनी फारसी उस्ताद से भी डाँट खाती हूँ. हाँ जलील भाई को ज़लील कभी नहीं पुकारा. :)
anju said…
बहुत ही अच्छा प्रयास
मधुर आवाज़
बच्चे उत्साहित होंगे
बहुत बहुत बधाई
Meenakshi ji bahut achcha laga ki aapne meri tippani ko sakaratmak liya.
dhnywaad.
बहुत ही सुंदर !
मीनाक्षी जी,

सर्वप्रथम आपका हिन्द-युग्म परिवार में स्वागत। हम बच्चे आपकी आवाज़ पाकर बहुत खुश हैं। और आगे भी आपकी आवाज़ में कविताएँ, कहानियाँ, रोचक-प्रसंग सुनना चाहेंगे।

अल्पना जी कि यह बात ठीक है कि मीनू जी 'सडेन डेथ' जैसा अंत कर दिया है।
sahil said…
सुंदर
आलोक सिंह "साहील"

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे...

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु...

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन...