सिने पहेली – 80 दोस्तों सिने पहेली के आठवें सेगमेंट की अंतिम कड़ी में सभी प्रतियोगियों का स्वागत है. हिन्दी संगीतकारों पर अकसर आरोप लगता है कि वो विदेशी गानों से धुनें चुरा कर संगीत रचते हैं. हिन्दी संगीतकार इसे प्रेरणा का नाम देते हैं. आज की पहेली इसी पर आधारित है. हम आपको कुछ विदेशी गाने सुनाएँगे. आपको इन विदेशी गानों को पहचानना है और साथ ही वह हिन्दी फ़िल्मी गीत जो इन गानों से प्रेरित है. विदेशी गाने के लिए 1 अंक और हिन्दी गाने के लिए 1 अंक. हर सवाल के 2 अंक हैं और इस तरह यह अंक 20 अंको का है. इस बार के सरताज विजेता हैं प्रकाश गोविन्द जी. बहुत बहुत बधाई आपको. अभी तक प्रकाश जी बढ़त बनाये हुए हैं लेकिन पंकज मुकेश जी उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. अगले अंक में हमें इस सेगमेंट का विजेता मिल जायेगा. आ ज की पहेली के लिए आप सबको शुभकामनाएँ। इस बार के प्रतियोगियों के अंक आप सवालों के बाद देख सकते हैं। इस अंक से प्रतियोगिता में जुड़ने वाले नये खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए ह...