Skip to main content

पॉडकास्ट कवि सम्मेलन का आमंत्रण अंक

दोस्तो,

जैसाकि हमने वादा किया था कि महीने के अंतिम रविवार को पॉडकास्ट सम्मेलन का प्रसारण करेंगे। इंटरनेट की गति हर एक प्रयोक्ता के पास अलग-अलग है, इसलिए हम एक समान गुणवत्ता नहीं तो रख पाये हैं, मगर फिर भी एक सम्मिलित प्रयास किया है। आशा है आप सभी को पसंद आयेगा।

नीचे के प्लेयर से सुनें।



प्रतिभागी कवि
रंजना भाटिया, दिव्य प्रकाश दुबे, मनुज मेहता, नरेश राणा, शोभा महेन्द्रू, शिवानी सिंह, अनिता कुमार, अभिषेक पाटनी
संचालक- हरिहर झा
उप-संचालक- शैलेश भारतवासी

हमें हरिहर झा, ब्रह्मनाथ त्रिपाठी अंजान और पीयूष पण्डया की भी रिकॉर्डिंग प्राप्त हुई थी, लेकिन उन्हें आसानी से सुन पाना सम्भव नहीं था। इसलिए हम उनका इस्तेमाल नहीं कर सके।

यदि आप इस पॉडकास्ट को नहीं सुन पा रहे हैं तो नीचे दिये गये लिंकों से डाऊनलोड कर लें (ऑडियो फ़ाइल तीन अलग-अलग फ़ॉरमेट में है, अपनी सुविधानुसार कोई एक फ़ॉरमेट चुनें)




VBR MP364Kbps MP3Ogg Vorbis


हम सभी कवियों से यह गुज़ारिश करते हैं कि अपनी आवाज़ में अपनी कविता/कविताएँ रिकॉर्ड करके podcast.hindyugm@gmail.com पर भेजें। आपकी ऑनलाइन न रहने की स्थिति में भी हम आपकी आवाज़ का समुचित इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे।

# Podcast Kavi Sammelan. Part 1. Month: July 2008.

Comments

अच्छा है आयोजन! बधाई।
bahut khub yah to khub raha bahut sarthak koshish
shivani said…
सबसे पहले मैं हिन्दयुग्म के पहले ऑनलाइन कवि सम्मलेन की सफलता के लिए सबको मुबारकवाद देती हूँ !सच मानिए मैं इस कवि सम्मलेन को ले कर बहुत उत्साहित थी ,परन्तु अपनी तबियत खराब होने के कारन इसे सुन नहीं पाई...अभी जब सुना तो मन प्रसन्न हो गया !शेलेश जी सजीव जी और हरिहर जी आपने बहुत अच्छे से मंच संभाला ,रंजना जी आपकी आवाज़ बहुत ही मधुर लगी और कविता तो थी ही बहुत अच्छी !दिव्य प्रकाश जी आपने बहुत ही सरलता से हमें बचपन में पहुंचा दिया !अभिषेक पाटनी जी मैं आपको पहले भी पढ़ चुकी हूँ !आप तो वाकई प्रशंसा के पात्र हैं !अनीता जी आपके कॉमेंट्स तो अक्सर मैं अपने ब्लॉग में देखती हूँ और आपके लेख भी पढ़े हैं ,आपकी वसीयत भी कमाल की है !शोभा जी आपसे मैं प्रगति मैदान में पहला सुर के विमोचन में मिली थी वहां भी आपकी कविता सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था !आपकी कविता बहुत पसंद आई !आशा करती हूँ हम सबका ये प्रयास यूँ ही चलता रहेगा !सच ही इस कामयाबी के लिए सजीव जी और उनके सभी सहयोगी बधाई के पात्र हैं !आप सब को मेरी और से अनेकानेक शुभकामनायें !बस ये क्रम यूँ ही चलता रहे !
bahut badhiyaa...aanand aaya...
शोभा said…
हिन्दयुग्म के इस अनूठे प्रयास की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। बहुत अच्छा लगा सुनकर। सभी कवियों की कविताएँ उनकी आवज़ में अच्छी लगी। सभी को बधाई।
शोभा said…
हिन्दयुग्म के इस अनूठे प्रयास की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। बहुत अच्छा लगा सुनकर। सभी कवियों की कविताएँ उनकी आवज़ में अच्छी लगी। सभी को बधाई।
मैंने कभी भी इस तरह के पोडकस्ट के बारे में न ही सुना, न पढा...हिन्दयुग्म पर इसकी भी शुरुआत हो गई है...
ये बहुत ही सार्थक प्रयास कहा जा सकता है. भारत में चूँकि इंटेरनेट की गति की समस्या रहेगी इसलिये आवाज़ की कमी वगैरह जैसी दिक्कतें आगे भी होगी.
मुझे ये आइडिया बहुत पसंद आया. अगली बार मैं भी कविता भेजने का प्रयास करूँगा :-)इसे जारी रखियेगा..
शैलेश भाई आपको सञ्चालन करते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा, बहुत सोच सोच कर आपने शब्द चुने, और थोड़ा फ्लो लेकर आईये आप में अच्छे सञ्चालन के गुण हैं, पावस की खूब सूरत कविता जबरदस्त लगी, हरिहर जी विशेष बधाई के पात्र हैं, बहुत शोर्ट नोटिस में उन्होंने एक बड़ा काम किया, बहुत अच्छे
रंजना जी आपकी कविता आपने जिस अंदाज़ में गा कर सुनाई मज़ा आ गया, आपके फेंस आपका ये नया अंदाज़ देख बहुत खुश होंगे, दिव्या जी, "चलो फ़िर पटरी पर सिक्कों को रखे लें, चुम्बक बना ले जो अपनों को खीचें," बहुत अच्छे बचपन घुमा दिया आपने ....मनुज जी क्या लजाब कविता है और आपकी आवाज़ तो जादू है.....बहुत बहुत बधाई ...
नरेश भाई आपकी ये कविता मैंने सूरजकुंड वाले कवि सम्मलेन में भी सुना, यहाँ आपने पार्श्व में संगीत का प्रयोग कर बहुत बढ़िया इफेक्ट दे दिया है, शिवानी जी आपके क्या कहने, आपका प्रोत्साहन हमेशा ही हौंसला बढाता है, शोभा जी हमेशा की तरह फॉर्म में दिखी, पाटनी जी आपकी कविता पूरी न सुन पाने का मलाल रहेगा, आपकी आवाज़ भी बेहद दमदार है भाई... अनीता जी पहली बार आपकी आवाज़ सुनी, और कविता तो आप जानती हैं ये मेरी पसंदीदा कविता में से एक है, आपके ये प्रयास जारी रखना चाहिए ....सभी प्रतिभागियों को बधाई, और भी कवि अगले प्रयासों में जुडेंगे पूरी उम्मीद है.....
बहुत अच्छा एक नयी सुबह का आगाज हो गया है
ये नयी कोशिश हिन्दयुग्म को शिखर तक पहुंचायेगी
बहुत अच्छा
हिन्द युग्म का एक और सराहनीय प्रयास.
बहुत ही अच्छा प्रयोग..

शैलेश जी और झा जी के संचालन में
हिन्द युग्म के आँगन में...
रंजना, दिव्य, मनुज, राणा,
शोभा,ने पुष्प गिराये जो....
शिवानी, कुमार, पाटनी आदि ने
अमृत कण बरसाये जो....
अति, भाव विभोर कर गये हृदयपट
प्रेम मेघ बन छाये जो...
शब्द शब्द चिंतनमय और
अतिशय गहरी सोच युक्त
कहीं शब्द प्रणय के बन्धन के
कही जननी के हित रोष युक्त
कहीं बचपन के वो प्यारे पल
कहीं लिये भविष्य हो गये विकल
सुनने में आनन्द मिला
लो युग्म बना जब हिन्द मिला
ये युक्ति भी नायाब मिली
अब रहे सुचारू सिलसिला
अब रहे सुचारू सिलसिला...

जय हिन्द जय हिन्दी
हिन्दयुग्म के प्रयास की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। बहुत अच्छा लगा सुनकर। सभी कवियों की कविताएँ उनकी आवज़ में अच्छी लगी। सभी को बधाई।
Bahut khubsurat prayash hai, bahut achcha laga sabhi kaviyo evm Kaviyatriyo ko sunkar. Iss tarah ke sammelan aage bhi aayojit karte rahe, badhai.
"Nira" said…
adarniye doston

aapka yeh prayaas bahut acha laga, sab ne bahut ache se apni kavitain pesh ki hai

aap sab ko bahut bahut badhai hai.

nira
yah ek bahut hi sarthak pryas hai. jab se iske visaya me suna tha padhne ki ikchha thi jo aj jakar puri hui hai.phir bhi ek flow me nahi sun saki kyuki recording me distrubance tha.anita ji ki kavita vishesh rup se achhi lagi.harihar jha aur sailesh ji ka sanchalan kaviyo ka parichaya bahut hi sahag dhang se prastut karta hai.agle ank ki pratikha rahegi.
...deepali
पोडकास्ट कवि सम्मलेन को, सुना गया मैं झूम.
निश्चय आगे मचेगी, पॉडकास्ट की धूम.

हिन्दयुग्म शैलेश जी, बना रहे इतिहास.
दूर बसे जो कवि उन्हें, लाकर सचमुच पास.

अनिता शोभा शिवानी, मनुज जमे हैं खूब.
संचालन था व्यवस्थित, श्रोता जाता डूब.

'सलिल' कोशिशें और हों, आए और निखार
बढे दिन-ब-दिन और भी, हिन्दयुग्म परिवार.
नमस्कार
आज पहली बार पॉडकास्ट कवि सम्मलेन सुना - वाकई अभिभूत रह गया -मुबारकबाद कुबूल कीजिये -क्या कहूँ अनूठा -अविश्वशनिये-अदभुत-बेमिसाल-लाजवाब और एक खवाब !
सलाम आपकी काविश को !
आफाक अहमद

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे...

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु...

काफी थाट के राग : SWARGOSHTHI – 220 : KAFI THAAT

स्वरगोष्ठी – 220 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 7 : काफी थाट राग काफी में ‘बाँवरे गम दे गयो री...’  और  बागेश्री में ‘कैसे कटे रजनी अब सजनी...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ की सातवीं कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ। इस लघु श्रृंखला में हम आपसे भारतीय संगीत के रागों का वर्गीकरण करने में समर्थ मेल अथवा थाट व्यवस्था पर चर्चा कर रहे हैं। भारतीय संगीत में सात शुद्ध, चार कोमल और एक तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग किया जाता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 में से कम से कम पाँच स्वरों की उपस्थिति आवश्यक होती है। भारतीय संगीत में ‘थाट’, रागों के वर्गीकरण करने की एक व्यवस्था है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार सात मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते है। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल का प्रचलन है, जबकि उत्तर भारतीय संगीत में दस थाट का प्रयोग किया जाता है। इन...