Skip to main content

Posts

क्या आप शमशाद बेगम से परिचित हैं?

सिने-पहेली - 6 3 में आज ' रेडियो प्लेबैक इण्डिया ' के सभी पाठकों और श्रोताओं का सिने पहेली में स्वागत है। सुरों की मलिका सबकी चहेती और अपनी आवाज़ से सबको दीवाना बना देने वाली शमशाद बेगम हम सब के बीच में नहीं रही। आज की सिने पहेली उनको श्रद्धांजलि है और आप सबको मौका है यह बतलाने का कि इस महान गायिका से आप कितने जुड़े हुए हैं।      आज से इस प्रतियोगिता में जुड़ने वाले नये खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए हम उन्हें यह भी बताना चाहेंगे कि अभी भी कुछ देर नहीं हुई है , आज से इस प्रतियोगिता में जुड़ कर भी आप महाविजेता बन सकते हैं , यही इस प्रतियोगिता की ख़ासियत है। इस प्रतियोगिता के नियमों का नीचे किया गया है , ध्यान दीजियेगा। आज की पहेली  शमशाद बेगम : बूझो तो जानें 1- किस गीत के जरिये आप शमशाद बेगम को गायिका हर्षदीप कौर से जोड़ सकते हैं? 2- शमशाद बेगम के गाये गीतों से सजी अंतिम रिलीज़ हिन्दी फिल्म कौन सी है? 3- एक्ट्रेस, निशाना , जौहर महमूद इन हांगकांग और ब्लफ मास्टर फिल्मो में शमशाद बेगम के गाए गीतों में क्या समानता है? 4- शमशाद बेगम ने किस रे

हर रस का निचोड़ निकाला है हमारे संगीतकारों ने राग दरबारी कान्हड़ा में स्वरबद्ध गीतों में

प्लेबैक ब्रोडकास्ट - रागदरबारी कान्हड़ा   स्वर एवं प्रस्तुति - संज्ञा टंडन  स्क्रिप्ट - कृष्णमोहन मिश्र