सिने पहेली – 69 अस्सी के दशक के फिल्म संगीत से कितने परिचित हैं आप सिने पहेली के 69वें अंक के प्रश्नों के साथ आज मैं, कृष्णमोहन मिश्र आपके समक्ष हूँ। आज की पहेली में हम आपसे अस्सी के दशक अर्थात 1980 से लेकर 1989 के बीच प्रदर्शित फिल्मों के संगीत से सम्बन्धित पाँच सवाल पूछ कर आपके फिल्मी ज्ञान को परखने का प्रयास कर रहे हैं। इस अंक से प्रतियोगिता में जुड़ने वाले नये खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए हम उन्हें यह भी बताना चाहेंगे कि अभी भी कुछ देर नहीं हुई है, आज से इस प्रतियोगिता में जुड़ कर भी आप महाविजेता बन सकते हैं, यही इस प्रतियोगिता की विशेषता है। इस प्रतियोगिता के नियमों का उल्लेख नीचे किया गया है, ध्यान दीजियेगा। आज की पहेली में कुल 10 अंकों का विभाजन 5 सवालों में किया गया है। आइए, आरम्भ करते हैं, आज की पहेली के प्रश्नों का सिलसिला। आज की पहेली सवाल – 1 सुनिए तो पहले प्रश्न के अन्तर्गत हम आपको 80 के दशक की एक फिल्म के गीत से ठीक पहले का एक संवाद सुनवाते हैं। इसे सुन कर आपको गीत पहचानना है। आप उस गीत का मुखड़ा, अ...