रेडियो प्लेबैक इंडिया के साप्ताहिक स्तम्भ 'बोलती कहानियाँ' के अंतर्गत हम आपको सुनवाते हैं हिन्दी की नई, पुरानी, अनजान, प्रसिद्ध, मौलिक और अनूदित, यानि के हर प्रकार की कहानियाँ। बोलती कहानियाँ (सीज़न 1) केे पॉडकास्ट # 25 में आज हम आपकी सेवा में प्रस्तुत कर रहे हैं जया जादवानी की चर्चित कथा "क़यामत का दिन उर्फ़ कब्र से बाहर", पूजा अनिल के स्वर मेंा।
* *** *
हर सप्ताह यहीं पर सुनें एक नयी कहानी
कार मेरे पति ने मुझे अपनी उन सेवाओं के लिये दान में दी जिन्हें हर चौबीस घंटे मैं बडी फ़रमाबरदारी से निभाया करती थी पर इसकी चाबी वे हमेशा अपने पास रखते थे।
(जया जादवानी की "क़यामत का दिन उर्फ़ कब्र से बाहर" से एक अंश)
यूट्यूब पर सुनिये
गाना पर सुनिये
जियो सावन
एंकर पर सुनिये
गूगल पॉडकास्ट पर सुनिये
स्पॉटिफ़ाइ पर सुनिये
ऐपल पॉडकास्ट
एमेज़ॉन म्यूज़िक प्राइम
कहानी "क़यामत का दिन उर्फ़ कब्र से बाहर" का कुल प्रसारण समय 27 मिनट 37 सेकंड है। सुनें और बतायें कि हम अपने इस प्रयास में कितना सफल हुए हैं।
यदि आप भी अपनी मनपसंद कहानियों, उपन्यासों, नाटकों, धारावाहिकों, प्रहसनों, झलकियों, एकांकियों, लघुकथाओं को अपनी आवाज़ देना चाहते हैं तो अधिक जानकारी के लिए कृपया boltikahaniyan.rpi@gmail.com पर सम्पर्क करें।
Season 1; Podcast #25, Qayamat Ka Din: Jaya Jadhwani/2021/25. Voice: Pooja Anil
Comments