प्लेबैक इण्डिया ब्रोडकास्ट       रागो के रंग, रागमाला गीत के संग – 2        राग भटियार, रामकली, देशी, शुद्ध सारंग, मुलतानी, यमन, बागेश्री और चन्द्रकौंस की छटा बिखेरता रागमाला गीत     दो उस्तादों के गायन और वादन की अनूठी जुगलबन्दी    फिल्म : गूँज उठी शहनाई   संगीतकार : बसन्त देसाई   गायक : उस्ताद अमीर खाँ   शहनाई वादक : उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ       आलेख : कृष्णमोहन मिश्र     स्वर एवं प्रस्तुति : संज्ञा टण्डन                
