Skip to main content

Posts

२२ जनवरी- आज का गाना

गाना:  किसका रस्ता देखे चित्रपट: जोशीला संगीतकार: राहुल देव बर्मन गीतकार:  साहिर गायक: किशोर कुमार किसका रस्ता देखे ऐ दिल ऐ सौदाई किसका रस्ता देखे ऐ दिल ऐ सौदाई मीलों है ख़ामोशी, बरसों है तन्हाई भूली दुनिया कभी की, तुझे भी मुझे भी फिर क्यों आँख भर आई हो, किसका रस्ता देखे ऐ दिल ऐ सौदाई कोई भी साया नहीं राहों में कोई भी आएगा ना बाहों में तेरे लिए मेरे लिए, कोई नहीं रोनेवाला ओ झूठा भी नाता नहीं चाहों में हाय, तू ही क्यों डूबा रहे आहों में कोई किसी संग मरे, ऐसा नहीं होने वाला कोई नहीं जो यूँ ही जहाँ में, बाँटे पीर पराई हो, किसका रस्ता देखे ऐ दिल ऐ सौदाई तुझे क्या बीती हुई रातों से मुझे क्या खोई हुई बातों से सेज नहीं चिता सही, जो भी मिले सोना होगा गई जो डोरी छूटी हाथों से हो, लेना क्या टूटे हुए साथों से खुशी जहाँ माँगी तूने, वहीं मुझे रोना होगा ना कोई तेरा ना कोई मेरा, फिर किसकी याद आई हो, किसका रस्ता देखे ऐ दिल ऐ सौदाई मीलों है ख़ामोशी, बरसों है तन्हाई भूली दुनिया कभी की, तुझे भी मुझे भी फिर क्यों आँख भर आई किसका रस्ता देखे ऐ दिल ऐ सौदाई

२१ जनवरी- आज का गाना

गाना:  छोटे-छोटे शहरों से चित्रपट: बंटी और बबली संगीतकार: शंकर-एहसान- लॉय गीतकार:  गुलज़ार गायक,गायिका:उदित नारायण, सुनिधी चौहान छोटे-छोटे शहरों से खाली भोर-दुपहरों से हम तो झोला उठाके चले बारिश कम-कम लगती है नदिया मद्धम लगती है हम समंदर के अंदर चले हम चले हम चले ओय रामचंद रे धड़क-धड़क धड़क-धड़क धुआँ उड़ाए रे धड़क-धड़क धड़क-धड़क सीटी बजाए रे धड़क-धड़क धड़क-धड़क धुआँ उड़ाए रे धड़क-धड़क धड़क-धड़क मुझे बुलाए रे ओ हो ज़रा रस्ता तो दो थोड़ा-सा बादल चखना है बड़ा-बड़ा कोयले से नाम फ़लक पे लिखना है चाँद से होकर सड़क जाती है उसी पे आगे जाके अपना मकान होगा हम चले हम चले ओय रामचंद रे हम वो चले सर पे लिए अंबर की ठंडी फुलकारियाँ हम ही ज़मीं हम आसमाँ खसमाँ नूँ खाए बाकी जहाँ चाँद का टीका मत्थे लगाके रात-दिन तारों में जीना-वीना ईज़ी नहीं हो हो हो हम चले हम चले ओय रामचंद रे

२० जनवरी- आज का गाना

गाना:  मोरे सैयां जी उतरेंगे पार हो चित्रपट: उड़न खटोला संगीतकार: नौशाद गीतकार:  शकील बदायूंनी गायिका: लता मंगेशकर मोरे सैयां जी उतरेंगे पार हो नदिया धीरे बहो हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या, हैय्या हो हैय्या रे हैय्या हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या, हैय्या हो मोरे सैंया जी ओ मोरे सैंया जी उतरेंगे पार हो नदिया धीरे बहो ओ मोरे सैंया जी ओ मोरे सैंया जी उतरेंगे पार हो नदिया धीरे बहो धीरे बहो धीरे धीरे, धीरे बहो नदिया हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या, हैय्या हो चंचल धारा बहता पानी, बहता पानी हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या, हैय्या हो जल थल नदिया हो, जल थल नदिया हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या नाव पुरानी सर पे ठाड़ा मँझधार हो हैय्या रे हैय्या सर पे ठाड़ा मँझधार हो नदिया धीरे बहो मोरे सैंया जी ओ मोरे सैंया जी उतरेंगे पार हो नदिया धीरे बहो धीरे बहो धीरे धीरे, धीरे बहो नदिया हैय्या हो, हैय्या रे हैय्या, हैय्या हो हा आ आ आ आ आ आ आ ताल तलैया दुनिया माने, दुनिया माने हैय्या हो हैय्या मन का सागर कोऊ न जाने, कोऊ न जाने हैय्या हो हैय्या मैं जानूँ या मोरा यार हो है