रोमांस हमारी फिल्मों का एक अहम हिस्सा है. विवधता लाने के लिए इसे नए नए पहनावे दे दिए जाते हैं. इसी चिर परिचित रोमांस का नया नामकरण हुआ है शुद्ध देसी रोमांस  के रूप में. यश राज बैनर की इस ताज़ा पेशकश में संगीत है सचिन जिगर का. गो गोवा गोन  के विवादास्पद मगर हिट गीतों के बाद ये गुज्जू संगीतकार जोड़ी इन दिनों काफी अच्छे फॉर्म में है. 
साईकिल  की घंटियाँ, सीटी और होर्न जैसी ध्वनियाँ गीत पहले गीत तेरे मेरे बीच में  का मूड बनाते हैं. मोहित और सुनिधि की आवाजों में ये गीत कमाल का है. शब्दों और धुन का ऐसा मेल बहुत दिनों में सुनने को मिला है. जबरदस्त संगीत संयोजन इसे और भी लाजवाब बना देता है. जयदीप सहानी के शब्द गजब हैं. 
 जिगर और प्रिया की युगल आवाजों में गुलाबी  गीत जयपुर शहर को समर्पित है. धुन कैची है और मधुर है. और पार्श्व संगीत के रूप में प्रभावी भी. 
हवन  कुंड  के बाद दिव्या कुमार की जोशीली आवाज़ एक बार फिर रोक्किंग फॉर्म में है चंचल मन  गीत में. लोक राजस्थानी अंदाज़ को पाश्चात्य पहनावे में ढालकर बढ़िया सजाया गया है गीत को. 
एल्बम का सबसे शानदार गीत है टाईटल ट्रेक जो है बेनी दयाल और सुनिधि के स्वरों में. जितने बढ़िया शब्द हैं उतनी ही सुरीली और गुनगुनाने पर मजबूर करने वाली धुन है. एक और शानदार गीत. 
इस एल्बम में भी ढेर सारे वाध्य पीसस् हैं जिन्हें बेहद दिलचस्प नाम दिए गए हैं जैसे मुझे किस कर सकते हो, तेज वाला अट्रेक्शन, बॉय फ्रेंड बनोगे  आदि. हमारी राय में ये सचिन जिगर का सर्वश्रेष्ठ काम है. इसे सुनते हुए हमारे श्रोता एक बार फिर पहले प्रेम की फुलकारियाँ महसूस कर पायेंगें ऐसा हमें लगता है. 
एल्बम के सर्वश्रेष्ठ गीत  -   तेरे मेरे बीच में, शुद्ध देसी रोमांस 
हमारी रेटिंग - ४.३ 
संगीत समीक्षा - सजीव सारथी
आवाज़ - अमित तिवारी
संगीत समीक्षा - सजीव सारथी
आवाज़ - अमित तिवारी
Comments