सिने-पहेली - 6 2  में  आज          ' रेडियो प्लेबैक इण्डिया ' के सभी पाठकों  और श्रोताओं को अमित तिवारी का प्यार भरा नमस्कार। दोस्तों ,   सुजॉय जी की व्यस्तता की वजह से सिने-पहेली को फिर से रोकना पड़ा था और 4 हफ्तों के अन्तराल के बाद सिने-पहेली का 62 वां अंक आप सबके सामने है. पहेलियों का पूरा ताना बाना सुजॉय जी  का ही रचा हुआ है और मेरा काम केवल प्रस्तुतिकरण का है. गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है पर हमारी कोशिश यही रहेगी कि सिने-पहेली का यह अंक आपको शीतलता प्रदान करे.  आज से इस प्रतियोगिता में जुड़ने  वाले नये खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए हम उन्हें यह भी बताना चाहेंगे कि  अभी भी कुछ देर नहीं हुई है , आज से इस प्रतियोगिता में जुड़ कर भी आप  महाविजेता बन सकते हैं , यही इस प्रतियोगिता की ख़ासियत है। इस प्रतियोगिता  के नियमों का नीचे किया गया है , ध्यान दीजियेगा।             आज की पहेली :  कॉलम  1 के गानों  को कॉलम  2 के गानों से मिलाइए               क्रमांक      कॉलम 1      कॉलम 2        1    ऐ   मेरे हमसफर इक जरा इंतज़ार    छोटी   छोटी रातें लम्बी हो जाती हैं       2    घुं...