गाना: हाँ दीवाना हूँ मैं    चित्रपट: सारंगा   संगीतकार: सरदार मलिक   गीतकार: भरत व्यास   स्वर: मुकेश       हाँ दीवाना हूँ मैं - 2  गम का मारा हुआ  इक बेगाना हूँ मैं  हाँ दीवाना हूँ मैं   मांगी खुशियाँ मगर गम प्यार मिला में  दर्द ही भर दिया दिल के हर तार में  आज कोई नहीं मेरा संसार में  छोड़ कर चल दिए मुझको मझदार में  हाय तीर - ए - नज़र का निशाना हूँ मैं  हाँ दीवाना हूँ मैं   मैं किसी का नहीं कोई मेरा नहीं  इस जहाँ में कहीं भी बसेरा नहीं  मेरे दिल का कहीं भी अँधेरा नहीं  मेरे इस शाम का है सवेरा नहीं  हाय भुला हुआ एक फ़साना हूँ मैं  हाँ दीवाना हूँ मैं