गाना:  साथी तेरे नाम    चित्रपट: उस्तादी उस्ताद से   संगीतकार: राम लक्ष्मण   गीतकार:  दिलीप ताहिर   गायिका: आशा भोसले, उषा मंगेशकर         साथी तेरे नाम, एक दिन, जीवन कर जायेंगे, जीवन कर जायेंगे  तू है मेरा खुदा तू ना करना दगा  तुम बिन मर जायेंगे, तुम बिन मर जायेंगे   खुशबुओं की तरह, तू महकती रहे  बुलबुलों की तरह, तू चहकती रहे  दिल के हर तार से आ रही है सदा  तू सलामत रहे, बस यही है दुआ  तू है मेरा खुदा तू ना करना दगा  तुम बिन मर जायेंगे, तुम बिन मर जायेंगे