गाना:  दे दी हमें आज़ादी    चित्रपट: जागृति   संगीतकार: हेमंत कुमार   गीतकार:  कवि प्रदीप   गायिका: आशा भोंसले      दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल  साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल  आँधी में भी जलती रही गाँधी तेरी मशाल  साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल  दे दी ...  धरती पे लड़ी तूने अजब ढंग की लड़ाई  दागी न कहीं तोप न बंदूक चलाई  दुश्मन के किले पर भी न की तूने चढ़ाई  वाह रे फ़कीर खूब करामात दिखाई  चुटकी में दुश्मनों को दिया देश से निकाल  साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल  दे दी ...  रघुपति राघव राजा राम   शतरंज बिछा कर यहाँ बैठा था ज़माना  लगता था मुश्किल है फ़िरंगी को हराना  टक्कर थी बड़े ज़ोर की दुश्मन भी था ताना  पर तू भी था बापू बड़ा उस्ताद पुराना  मारा वो कस के दांव के उलटी सभी की चाल  साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल  दे दी ...  रघुपति राघव राजा राम   जब जब तेरा बिगुल बजा जवान चल पड़े  मज़दूर चल पड़े थे और किसान चल पड़े  हिंदू और मुसलमान, सिख पठान चल पड़े  कदमों में तेरी कोटि कोटि प्राण चल पड़े  फूलों की सेज छोड़ के दौड़े जवाहरलाल  साबरमती के सन्त तूने कर द...