प्लेबैक इण्डिया ब्रोडकास्ट      रागो के रंग, रागमाला गीत के संग – 5           राग काफी, मालकौंस और भैरवी के माध्यम से क्रमशः विकसित होते प्रेम की अनुभूति कराता रागमाला गीत     ‘काली घोड़ी द्वारे खड़ी...’  से लेकर ‘काली घोड़ी दौड़ पड़ी...’  तक    फिल्म : चश्मेबद्दूर (1981)  गायक : येशुदास और हेमन्ती शुक्ला  गीतकार : इन्दु जैन  संगीतकार : राजकमल     आलेख : कृष्णमोहन मिश्र     स्वर एवं प्रस्तुति : संज्ञा टण्डन          आपको हमारी यह प्रस्तुति कैसी लगी? अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव से हमें radioplaybackindia@live.com  पर अवश्य अवगत कराएँ।