सिने पहेली
नमस्कार, दोस्तों। आज 'सिने पहेली' के 100वें
एपिसोड के परिणामों के साथ 10 सेगमेण्ट्स का यह लम्बा सफ़र पूरा हो रहा है।
हालाँकि महामुकाबला अभी बाक़ी है, पर 'सिने पहेली' प्रतियोगिता के नियमित एपिसोड्स आज सम्पन्न हो रहे हैं। शुरू से लेकर अब तक इस प्रतियोगिता में
कुल 43 प्रतियोगियों ने भाग लिया है। इनमें से कुछ प्रतियोगी शुरू से लेकर
अन्त तक जुड़े रहे (जैसे कि प्रकाश गोविन्द और पंकज मुकेश); कुछ प्रतियोगी
थोड़े बाद में जुड़े पर अन्त तक जुड़े रहे (जैसे कि विजय कुमार व्यास और
चन्द्रकान्त दीक्षित); कुछ खिलाड़ी शुरू से लेकर अन्त तक जुड़े तो रहे पर
नियमित रूप से नहीं भाग लिया (जैसे कि इन्दु पुरी गोस्वामी और क्षिति
तिवारी); और बाक़ी प्रतियोगी ऐसे रहे जिन्होंने बीच में ही खेल छोड़ दिया। इस
तरह से मिले-जुले रूप में इन 43 प्रतियोगियों ने 'सिने पहेली' प्रतियोगिता
को सजाया, सँवारा और दिलचस्प बनाया। 'रेडियो प्लेबैक इण्डिया' के तरफ़ से
मैं आप सभी 43 प्रतियोगियों को धन्यवाद देता हूँ, और उम्मीद करता हूँ कि
भविष्य में भी किसी अन्य स्तम्भ के माध्यम से आप सब से दोबारा बातचीत होगी।
'सिने पहेली' के 10वें सेगमेण्ट्स के विजेताओं के नाम घोषित करने से पहले
आइए नज़र डालें पहेली के सही जवाबों पर।
सिने पहेली - 100 का हल
उत्तर 1. Son Of India
उत्तर 2. Murder
उत्तर 3. Night in London
उत्तर 4. Gambler
उत्तर 5. Indian
उत्तर 6. Opera House
उत्तर 7. Bombay To Goa
उत्तर 8. Dream Girl
उत्तर 9. Bluff Master
उत्तर 10.Singapore
उत्तर 2. Murder
उत्तर 3. Night in London
उत्तर 4. Gambler
उत्तर 5. Indian
उत्तर 6. Opera House
उत्तर 7. Bombay To Goa
उत्तर 8. Dream Girl
उत्तर 9. Bluff Master
उत्तर 10.Singapore
पिछली पहेली के विजेता
इस तरह से पूरे 100% अंक अर्जित कर इस दसवें सेगमेण्ट के विजेता बने हैं-
श्री विजय कुमार व्यास
दूसरे स्थान पर हैं-
श्री प्रकाश गोविन्द
और तीसरे स्थान पर अच्छी टक्कर दी-
श्री पंकज मुकेश ने।
श्री चन्द्रकान्त दीक्षित
ने भी अच्छे स्पोर्ट्समैनशिप का परिचय दिया।
आप चारों को बहुत बहुत बधाई।
श्री विजय कुमार व्यास
दूसरे स्थान पर हैं-
श्री प्रकाश गोविन्द
और तीसरे स्थान पर अच्छी टक्कर दी-
श्री पंकज मुकेश ने।
श्री चन्द्रकान्त दीक्षित
ने भी अच्छे स्पोर्ट्समैनशिप का परिचय दिया।
आप चारों को बहुत बहुत बधाई।
और अब तालिका पर नज़र डालने की बारी, यानी कि निर्णायक 'महाविजेता स्कोर कार्ड' पर।
'महाविजेता स्कोर कार्ड' में नाम दर्ज होने वाले सभी 9 खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई हमारी ओर से। आप में से कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस खेल को छोड़ चुके हैं, जैसे कि गौतम केवलिया, रीतेश खरे, सलमन ख़ान, और महेश बसन्तनी। आप सभी को हमने ईमेल के माध्यम से सम्पर्क किया और पाया कि आप महामुकाबले में भाग ले पाने में असमर्थ हैं।
इस तरह से महामुकाबले के लिए शीर्ष के पाँच प्रतियोगी ये रहे...
आप पाँच प्रतियोगियों को बहुत बहुत बधाई और ढेरों शुभकामनाएँ। अब आप पाँचों के बीच होगा महामुकाबला, और इसी महामुकाबले के परिणाम से तय होगा 'सिने पहेली' का महाविजेता। 'सिने पहेली' महामुकाबले की पहेली प्रस्तुत की जायेगी अगले शनिवार 22 फ़रवरी भारतीय समयानुसार प्रात: 9 बजे। आपके उत्तर एक ही ईमेल में हमें 28 फ़रवरी भारतीय समयानुसार रात 10 बजे तक प्राप्त हो जाने चाहिए। महाविजेता की घोषणा 1 मार्च प्रात: 9 बजे की जायेगी।
तो आज बस इतना ही, 'सिने पहेली' प्रतियोगिता से जुड़े सभी प्रतियोगियों और पाठकों को एक बार फिर से धन्यवाद देते हुए, विजेताओं को मुबारक़बाद देते हुए, और महाविजेता के दावेदारों को शुभकामनायें देते हुए आज मैं आपसे विदा लेता हूँ। फिर मुलाक़ात होगी महामुक़ाबले के मैदान पर, ज़रूर पधारियेगा अगले शनिवार सुबह 6 बजे। नमस्कार!
प्रस्तुति : सुजॉय चटर्जी
Comments