Skip to main content

Posts

Showing posts with the label kaun disha main

२२ मार्च- आज का गाना

गाना: कौन दिसा में लेके चला रे बटुहिया चित्रपट: नदिया के पार संगीतकार: रवीन्द्र जैन गीतकार: रवीन्द्र जैन स्वर: हेमलता, जसपाल सिंह कौन दिसा में लेके चला रे बटुहिया \- (३) ठहर ठहर, ये सुहानी सी डगर ज़रा देखन दे, देखन दे मन भरमाये नयना बाँधे ये डगरिया \- (२) कहीं गए जो ठहर, दिन जायेगा गुज़र गाडी हाँकन दे, हाँकन दे, कौन दिसा... पहली बार हम निकले हैं घर से, किसी अंजाने के संग हो अंजाना से पहचान बढ़ेगी तो महक उठेगा तोरा अंग हो महक से तू कहीं बहक न जाना \- (२) न करना मोहे तंग हो, तंग करने का तोसे नाता है गुज़रिया \- (२) हे, ठहर ठहर, ये सुहानी सी डगर ज़रा देखन दे, देखन दे,  कौन दिसा... कितनी दूर अभी कितनी दूर है, ऐ चंदन तोरा गाँव हो कितना अपना लगने लगे जब कोई बुलाये नाम हो नाम न लेतो क्या कहके बुलायें \- (२) कैसे करायें काम हो, साथी मितवा या अनाड़ी कहो गोरिया \- (२) कहीं गये जो ठहर, दिन जायेगा गुज़र गाड़ी हाँकन दे, हाँकन दे,  कौन दिसा... ऐ गुंजा, उस दिन तेरी सखियाँ, करती थीं क्या बात हो? कहतीं थीं तोरे साथ चलन को तो, आगे हम तोरे साथ हो साथ अधूरा तब तक जब