Skip to main content

"बजाओ रे बजाओ, इमानदारी से बजाओ, पचास हज़ार खर्च कर दिये..."


एक गीत सौ कहानियाँ - 27
 

जय जय शिवशंकर, काँटा लगे न कंकड़...’



'रेडियो प्लेबैक इण्डिया' के सभी श्रोता-पाठकों को सुजॉय चटर्जी का प्यार भरा नमस्कार! दोस्तों, हम रोज़ाना रेडियो पर, टीवी पर, कप्यूटर पर, और न जाने कहाँ-कहाँ, जाने कितने ही गीत सुनते हैं, और गुनगुनाते हैं। ये फ़िल्मी नग़में हमारे साथी हैं सुख-दुख के, त्योहारों के, शादी और अन्य अवसरों के, जो हमारी ज़िन्दगियों से कुछ ऐसे जुड़े हैं कि इनके बिना हमारी ज़िन्दगी बड़ी ही सूनी और बेरंग होती। पर ऐसे कितने गीत होंगे जिनके बनने की कहानियों से, उनसे जुड़ी दिलचस्प क़िस्सों से आप अवगत होंगे? बहुत कम, है न? कुछ जाने-पहचाने, और कुछ कमसुने फ़िल्मी गीतों की रचना प्रक्रिया, उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें, और कभी-कभी तो आश्चर्य में डाल देने वाले तथ्यों की जानकारियों को समेटता है 'रेडियो प्लेबैक इण्डिया' का यह साप्ताहिक स्तंभ 'एक गीत सौ कहानियाँ'। इसकी 27-वीं कड़ी में आज हम आपके लिए लेकर आये हैं फ़िल्म 'आपकी कसम' के मशहूर गीत "जय जय शिवशंकर, काँटा लगे न कंकड़" से संबंधित कुछ दिलचस्प तथ्यों की जानकारियाँ।


राजेश खन्ना और पंचम
राजेश खन्ना, मुमताज़ और संजीव कुमार अभिनीत 1974 की फ़िल्म 'आप की कसम' की सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ उसके गीतों का रहा है, इसमें कोई संदेह नहीं है। लता-किशोर की युगल आवाज़ों में "करवटें बदलते रहे सारी रात हम", "सुनो कहो कहा सुना" और "पास नहीं आना भूल नहीं जाना", किशोर की आवाज़ में "ज़िन्दगी के सफ़र में गुज़र जाते हैं जो मुकाम", तथा लता के एकल स्वर में शास्त्रीय संगीत की छाया लिए "चोरी-चोरी चुपके चुपके" जैसे गानें ख़ूब चले। इन पाँच गीतों के अलावा छ्ठा गीत था इस ऐल्बम का मुख्य आकर्षण - "जय जय शिव शंकर काँटा लगे न कंकड़", जिसे लता, किशोर और साथियों ने गाया था। अपने आप में यह अनूठा गीत था यह, फिर इसके बाद कई फ़िल्मकारों ने इस तरह के गानें बनाने की कोशिशें तो की पर ऐसा दूसरा नहीं बना सके। साल 2009 में पंचम की 15-वीं पुण्यतिथि के मौके पर अभिनेता राजेश खन्ना ने इस गीत के बारे में बताया था, "हम लोग कश्मीर में किसी शिव जी के मंदिर के दर्शन के लिए गये थे। वहाँ आरती के समय मंदिर के घंटियों के बजने की आवाज़ों को सुनते हुए हम बाहर निकल रहे थे, और पंचम ने तुरन्त लोकशैली में एक भक्ति-मूलक हूक लाइन गुनगुनाया, और मुझसे कहा कि यह धुन वो मुझे उपहार में देंगे। और वह गीत एक लम्बे समय के बाद "जय जय शिव शंकर" के रूप में रेकॉर्ड हुआ।" पंचम के साथ राजेश खन्ना का ताल-मेल बहुत अच्छा था। लंदन के विख्यात प्रिन्सेस ग्रेस अस्पताल' में अपने बाइपास सर्जरी के बाद पंचम ने डॉ मुकेश हरियावाला के सामने स्वीकार किया कि अमिताभ बच्चन की तुलना में वो राजेश खन्ना को ज़्यादा पसन्द करते थे और इसलिए अच्छी धुनें वो काका के लिए ही सहेज कर रखते थे। डॉ साहब ने बताया कि पंचम यह मानते थे कि अमिताभ 'बॉलीवूड लीजेन्ड' के रूप में हमेशा याद किये जायेंगे, पर राजेश खन्ना अगली कई पीढ़ियों तक एक 'पर्मनेण्ट सुपरस्टार' बने रहेंगे।

लता, किशोर व आनन्द बक्शी
"जय जय शिव शंकर" गीत जितना मज़ेदार है, उससे भी मज़ेदार हैं इस गीत के निर्माण से जुड़े दो किस्से। पहला किस्सा है गीत की गायिका लता मंगेशकर को लेकर। उस दौर में लता जी नायिका के लिए पार्श्वगायन करती थीं जबकि फ़िल्म के अन्य चरित्र या खलनायिका के लिए आशा भोसले गाया करतीं। "जय जय शिव शंकर" गीत को लेकर मुश्किल यह आन पड़ी कि यह लता जी के स्टाइल का गीत नहीं था। उपर से भंग का नशा, उछल-कूद, मौज मस्ती - लता जी के लिए बिल्कुल बेमानी। लता जी की आवाज़ तो एक आदर्श भारतीय नारी की आवाज़ थी। और ऐसे मस्ती-भरे गीतों के लिए आशा जी की आवाज़ और अन्दाज़ बेहतर सिद्ध होती। पर क्योंकि यह गीत फ़िल्म की नायिका मुमताज़ पर ही फ़िल्माया जाना था, इसलिए लता जी को राज़ी करवाना ज़रूरी हो गया। लता जी के सामने जब इस गीत का प्रस्ताव रखा गया तो वो हिचकिचायीं। पर साथ में गये गीतकार आनन्द बक्शी ने लता जी को समझाया कि वो लता जी द्वारा गाये जाने वाले पंक्तियों को कुछ इस तरह से लिखेंगे कि न तो उनमें भंग पीने या नशे से संबंधित कोई भी ज़िक्र आयेगा, और न ही कोई बेहुदा या अशोभनीय शब्द का उल्लेख होगा। बक्शी साहब के इस वादे को देख कर लता जी मान गईं इस गीत को गाने के लिए। अब हम जब इस गीत के बोलों पर ग़ौर करते हैं तो सही में अहसास होता है कि बक्शी साहब ने अपना वादा बहुत ही इमानदारी के साथ निभाया।

जे. ओम प्रकाश
अब इस गीत से जुड़ा एक और मज़ेदार किस्सा। 'आप की कसम' के निर्माता थे जे. ओम प्रकाश। फ़िल्म के कुल 6 गीतों के लिए उनका बजट था 1,50,000 रुपये, यानी कि औसतन 25,000 रुपये प्रति गीत। अब हुआ यह कि "जय जय शिव शंकर" गीत के लिए राहुल देव बर्मन ने काफ़ी ताम-झाम का बन्दोबस्त किया हुआ था। बहुत बड़ा कोरस और ज़रूरत से ज़्यादा साज़िन्दे बुला लिए, क्योंकि वो चाहते थे कि इस गीत का जो मूड है, इस गीत को जिस तरह का ट्रीटमेण्ट चाहिए, उसके साथ पूरा-पूरा न्याय हो। इसमें कितना खर्चा आयेगा, इस बारे में सोचना या जे. ओम प्रकाश जी की सहमती लेना उनके दिमाग़ में ही नहीं आया। पंचम अपने तरीके से गीत को तैयार कर रहे थे। एक दिन शाम को जब गीत की रिहर्सल चल रही थी, तब ओम प्रकाश जी किसी कारण से वहाँ पहुँचे। स्टुडियो में घुसते ही उनकी आँखें बड़ी-बड़ी हो गईं। उनको अन्दर आते देख पंचम ने उन्हें पास बुलाया और पूछा कि कैसा लग रहा है यह गीत? ओम प्रकाश जी के चेहरे पर मुस्कुराहट तो दूर, हिचकिचाते हुए पंचम से कहा कि इतना बड़ा आयोजन, इसमें तो बहुत पैसे लग जायेंगे! इतने सारे साज़िन्दों के लिए तो पचास हज़ार रुपये लग जायेंगे! फिर बोले कि गीत में कुछ मज़ा नहीं आ रहा है। जे. ओम प्रकाश जी के बार-बार इस तरह से "मज़ा नहीं आ रहा है" और "पैसे बहुत लग जायेंगे" सुनते-सुनते राहुल देव बर्मन को भी बुरा लग गया और गुमसुम से हो गये। जिस जोश और उत्साह के साथ वो इस गीत को बना रहे थे, वह उत्साह कम पड़ गया था। उन्हें उदास देख किशोर कुमार ने पूछा कि क्या बात है। पहले-पहले तो पंचम किशोर को मसला बताना नहीं चाहते थे पर किशोर के ज़िद के आगे किसका चला है। जब पंचम ने किशोर को मसला बताया कि किशोर मुस्कुराये और जे. ओम प्रकाश को जाकर इस तरह से समझाया कि वो भी ख़ुश हो गये। गीत रिहर्सल से निकल कर रेकॉर्डिंग्‍ स्टुडियो तक जा पहुँचा। फ़ाइनल रिहर्सल में जैसा-जैसा तय हुआ था, सभी ने वैसा-वैसा किया; पर गीत के बिल्कुल अन्त में जहाँ गीत का रीदम बढ़ता चला जाता है, वहाँ पर किशोर दा सभी को हैरान करते हुए बोल पड़े "बजाओ रे बजाओ इमानदारी से बजाओ, पचास हज़ार खर्च कर दिये"। और इस तरह से किशोर दा ने जे. ओम प्रकाश की चुटकी ली। आप ने इस गीत को सुनते हुए "पचास हज़ार खर्च कर दिये" वाले अंश पर शायद कभी ग़ौर नहीं किया होगा क्योंकि किशोर दा ने बड़े ही हल्की आवाज़ में इसे कहा है, पर ग़ौर से गीत को सुनने पर बिल्कुल साफ़ सुनाई देते हैं ये शब्द। वाक़ई किशोर दा तो किशोर दा थे। यह कोई दूसरा नहीं कर सकता था। इस तरह से इस गीत की रेकॉर्डिंग्‍ पूरी हुई और गीत की सफलता को देख कर जे. ओम प्रकाश ने पंचम से हार मान ली।


फिल्म ‘आप की कसम’ : ‘जय जय शिवशंकर...’ : किशोर कुमार और लता मंगेशकर : संगीत – आर.डी. बर्मन : गीत – आनन्द बक्शी




अब आप भी 'एक गीत सौ कहानियाँ' स्तंभ के वाहक बन सकते हैं। अगर आपके पास भी किसी गीत से जुड़ी दिलचस्प बातें हैं, उनके बनने की कहानियाँ उपलब्ध हैं, तो आप हमें भेज सकते हैं। यह ज़रूरी नहीं कि आप आलेख के रूप में ही भेजें, आप जिस रूप में चाहे उस रूप में जानकारी हम तक पहुँचा सकते हैं। हम उसे आलेख के रूप में आप ही के नाम के साथ इसी स्तम्भ में प्रकाशित करेंगे। आप हमें ईमेल भेजें cine.paheli@yahoo.com के पते पर।


खोज, आलेख व प्रस्तुति : सुजॉय चटर्जी 

Comments

Sajeev said…
amazing information
Pramod Sharma said…
Majedaar Jaankaari
Good Information. Nice to know that Kishore made it happen.We are lucky.

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे

कल्याण थाट के राग : SWARGOSHTHI – 214 : KALYAN THAAT

स्वरगोष्ठी – 214 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 1 : कल्याण थाट राग यमन की बन्दिश- ‘ऐसो सुघर सुघरवा बालम...’  ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर आज से आरम्भ एक नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ के प्रथम अंक में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक स्वागत करता हूँ। आज से हम एक नई लघु श्रृंखला आरम्भ कर रहे हैं। भारतीय संगीत के अन्तर्गत आने वाले रागों का वर्गीकरण करने के लिए मेल अथवा थाट व्यवस्था है। भारतीय संगीत में 7 शुद्ध, 4 कोमल और 1 तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग होता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 स्वरों में से कम से कम 5 स्वरों का होना आवश्यक है। संगीत में थाट रागों के वर्गीकरण की पद्धति है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार 7 मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते हैं। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल प्रचलित हैं, जबकि उत्तर भारतीय संगीत पद्धति में 10 थाट का प्रयोग किया जाता है। इसका प्रचलन पण्डित विष्णु नारायण भातखण्डे जी ने प्रारम्भ किया

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु की