Skip to main content

तेज तड़कों के बावजूद रूहदारी नहीं है खिलाडी ७८६ के गीतों में

प्लेबैक वाणी -26 -संगीत समीक्षा - खिलाड़ी 786
साल खत्म होने को है ओर सभी प्रमुख सितारे इस साल को एक यादगार मोड पर छोड़कर आगे बढ़ने के उद्देश्य से इन त्योहारों के मौसम में अपनी सबसे खास फिल्म को लेकर मैदान में उतरते हैं. शाहरुख, अजय देवगन, ओर आमिर के बाद अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित खिलाडी ७८६ भी प्रदर्शन को तैयार है. १९९२ में प्रदर्शित अब्बास मस्तान की ‘खिलाडी’ अक्षय कुमार के लिए वरदान साबित हुई थी. जिसके पश्चात अक्षय खिलाडी श्रृंखला में ढेरों फ़िल्में कर चुके हैं, इनमें से अधिकतर कामियाब रहीं है. खिलाडी ७८६ के संगीतकार हैं हिमेश रेशमिया. गीतकार हैं शब्बीर अहमद, समीर ओर खुद हिमेश. आईये जांचें कैसा संगीत हैं फिल्म खिलाडी ७८६ का संगीत.

यो यो हनी सिंह के रैप से शुरू होता है पहला गीत ‘लोनली’, जिसके बाद हिमेश मायिक सँभालते हैं ओर उनका साथ देती है हम्सिका अय्यर. गीत में हनी सिंह का रैप हिस्सा ही प्रभावित करता है, वैसे हिमेश ने गीत को सँभालने के लिए अपने पुराने हिट गीत की एक पंक्ति को भी उठा लिया है (तेरी याद साथ है). शब्द साधारण है.

‘बलमा’ गीत कहने को विरह का गीत है जिसमें पंचम की झलक साफ़ सुनी ओर महसूस की जा सकती है (महबूबा महबूबा). श्रेया ने हालाँकि गीत में काफी उर्जा भरी है जिनके सामने श्रीराम फीके लगे हैं. पर ये गीत भी दिल में नहीं उतर पाता अफ़सोस.

‘लॉन्ग ड्राईव’ अल्बम के लिए फिर से कुछ उम्मीद जगाता है. गायक के रूप में मिका का चुनाव बहतरीन है जिनकी गायकी ने इस गीत में जबरदस्त उठान दिया है. धुन भी बढ़िया है. रिदम हल्का और मधुर है, और शब्द ठीक ठाक है. अब देखना ये है कि गीत अक्षय पर जचता है या नहीं क्योंकि सुनने में ये रणबीर या शाहिद जैसे किसी स्टार के लिए बना लगता है. 

‘सारी सारी रात’ यक़ीनन हिमेश सरीखा गीत है, वोयलीन के पीस से दर्द को उभारा गया है. नयेपन के अभाव में भी ये गीत अल्बम के अन्य गीतों से कुछ बेहतर अवश्य है. 

खुद हिमेश अगले गीत में अपने दो पसंदीदा शिष्यों विनीत और अमन थिरका के साथ पार्टी मूड में उतरते हैं जिसको नाम दिया गया है ‘हुक्का बार’. अब किसी का प्यार हुक्का बार कैसे बन जाता है ये अपनी समझ से तो बाहर है. न शब्द न धुन न गायिकी कुछ भी दिल के करीब से भी होकर नहीं गुजरती.

दबंग और सिंघम में जैसे नायक के किरदार को स्थापित किया गया था शीर्षक गीतों से, ठीक वैसे ही यहाँ के शीर्षक गीत में ‘खिलाडी भैया’ को स्थापित किया गया है. पिछले सभी गीतों में इस खिलाडी को जिस रूप में दर्शाया गया था, यहाँ उसका विष्लेषण बिल्कुल उल्टा है. बेस गिटार रह रह कर ‘हुड हुड दबंग’ की याद दिलाता रहता है. यहाँ गीत के शब्दों में कुछ मूड रचने की कोशिश अवश्य की गयी है.

‘तू हूर परी’ में बहतरीन गायक, गायिकाओं की फ़ौज है जो इस साधारण से गीत को सुनने लायक बना ही देते हैं. अल्बम के सभी गीतों का निर्माण स्तर बेहतरीन है पर काश कि यही बात गीतों के स्तर के बारे में भी कही जा सकती. मेरी राय में हिमेश आज के दौर के बेहतरीन संगीतकारों में से एक हैं, मगर उनसे अच्छा काम निकलवाने के लिए निर्माता निर्देशक को सूझ बूझ दिखानी पड़ती है. अब इस फिल्म में तो कहानी भी उनकी है और निर्माता भी वो खुद है. यानी रोक टोक की गुन्जायिश एकदम बारीक. हो सकता है कि उनके जबरदस्त चाहने वालों को मेरी बात बुरी लगे, पर मुझे तो खिलाडी ७८६ के संगीत ने बेहद निराश किया है. रेडियो प्लेबैक दे रहा है इस अल्बम को १.९ की रेटिंग.              



Comments

Popular posts from this blog

सुर संगम में आज -भारतीय संगीताकाश का एक जगमगाता नक्षत्र अस्त हुआ -पंडित भीमसेन जोशी को आवाज़ की श्रद्धांजली

सुर संगम - 05 भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चेरी बनाकर अपने कंठ में नचाते रहे। भा रतीय संगीत-नभ के जगमगाते नक्षत्र, नादब्रह्म के अनन्य उपासक पण्डित भीमसेन गुरुराज जोशी का पार्थिव शरीर पञ्चतत्त्व में विलीन हो गया. अब उन्हें प्रत्यक्ष तो सुना नहीं जा सकता, हाँ, उनके स्वर सदियों तक अन्तरिक्ष में गूँजते रहेंगे. जिन्होंने पण्डित जी को प्रत्यक्ष सुना, उन्हें नादब्रह्म के प्रभाव का दिव्य अनुभव हुआ. भारतीय संगीत की विविध विधाओं - ध्रुवपद, ख़याल, तराना, भजन, अभंग आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से सात दशकों तक उन्होंने संगीत प्रेमियों को स्वर-सम्मोहन में बाँधे रखा. भीमसेन जोशी की खरज भरी आवाज का वैशिष्ट्य जादुई रहा है। बन्दिश को वे जिस माधुर्य के साथ बदल देते थे, वह अनुभव करने की चीज है। 'तान' को वे अपनी चे

कल्याण थाट के राग : SWARGOSHTHI – 214 : KALYAN THAAT

स्वरगोष्ठी – 214 में आज दस थाट, दस राग और दस गीत – 1 : कल्याण थाट राग यमन की बन्दिश- ‘ऐसो सुघर सुघरवा बालम...’  ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर आज से आरम्भ एक नई लघु श्रृंखला ‘दस थाट, दस राग और दस गीत’ के प्रथम अंक में मैं कृष्णमोहन मिश्र, आप सब संगीत-प्रेमियों का हार्दिक स्वागत करता हूँ। आज से हम एक नई लघु श्रृंखला आरम्भ कर रहे हैं। भारतीय संगीत के अन्तर्गत आने वाले रागों का वर्गीकरण करने के लिए मेल अथवा थाट व्यवस्था है। भारतीय संगीत में 7 शुद्ध, 4 कोमल और 1 तीव्र, अर्थात कुल 12 स्वरों का प्रयोग होता है। एक राग की रचना के लिए उपरोक्त 12 स्वरों में से कम से कम 5 स्वरों का होना आवश्यक है। संगीत में थाट रागों के वर्गीकरण की पद्धति है। सप्तक के 12 स्वरों में से क्रमानुसार 7 मुख्य स्वरों के समुदाय को थाट कहते हैं। थाट को मेल भी कहा जाता है। दक्षिण भारतीय संगीत पद्धति में 72 मेल प्रचलित हैं, जबकि उत्तर भारतीय संगीत पद्धति में 10 थाट का प्रयोग किया जाता है। इसका प्रचलन पण्डित विष्णु नारायण भातखण्डे जी ने प्रारम्भ किया

‘बरसन लागी बदरिया रूमझूम के...’ : SWARGOSHTHI – 180 : KAJARI

स्वरगोष्ठी – 180 में आज वर्षा ऋतु के राग और रंग – 6 : कजरी गीतों का उपशास्त्रीय रूप   उपशास्त्रीय रंग में रँगी कजरी - ‘घिर आई है कारी बदरिया, राधे बिन लागे न मोरा जिया...’ ‘रेडियो प्लेबैक इण्डिया’ के साप्ताहिक स्तम्भ ‘स्वरगोष्ठी’ के मंच पर जारी लघु श्रृंखला ‘वर्षा ऋतु के राग और रंग’ की छठी कड़ी में मैं कृष्णमोहन मिश्र एक बार पुनः आप सभी संगीतानुरागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन करता हूँ। इस श्रृंखला के अन्तर्गत हम वर्षा ऋतु के राग, रस और गन्ध से पगे गीत-संगीत का आनन्द प्राप्त कर रहे हैं। हम आपसे वर्षा ऋतु में गाये-बजाए जाने वाले गीत, संगीत, रागों और उनमें निबद्ध कुछ चुनी हुई रचनाओं का रसास्वादन कर रहे हैं। इसके साथ ही सम्बन्धित राग और धुन के आधार पर रचे गए फिल्मी गीत भी सुन रहे हैं। पावस ऋतु के परिवेश की सार्थक अनुभूति कराने में जहाँ मल्हार अंग के राग समर्थ हैं, वहीं लोक संगीत की रसपूर्ण विधा कजरी अथवा कजली भी पूर्ण समर्थ होती है। इस श्रृंखला की पिछली कड़ियों में हम आपसे मल्हार अंग के कुछ रागों पर चर्चा कर चुके हैं। आज के अंक से हम वर्षा ऋतु की